Advertisement
तीन रेप पीड़ितों को मिलेंगे 6.60 लाख
गुमला : गुमला व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित जिला जज के कार्यालय में डालसा की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अवनी रंजन कुमार सिन्हा ने की. बैठक में मुख्य रूप से डीसी श्रवण साय, एसपी चंदन कुमार झा, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नंदलाल सहित डालसा के सदस्य व न्यायिक पदाधिकारी थे. बैठक में […]
गुमला : गुमला व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित जिला जज के कार्यालय में डालसा की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अवनी रंजन कुमार सिन्हा ने की.
बैठक में मुख्य रूप से डीसी श्रवण साय, एसपी चंदन कुमार झा, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नंदलाल सहित डालसा के सदस्य व न्यायिक पदाधिकारी थे. बैठक में मानव तस्करी व अन्य कारणों से दुष्कर्म की शिकार लड़कियों को विक्टिम कंपनसेशन के तहत मुआवजा देने पर चर्चा की गयी.
बैठक में बिशुनपुर, गुमला व सिसई की दुष्कर्म पीड़ित तीन लड़कियों को छह लाख 60 हजार रुपये मुआवजा देने की स्वीकृति प्रदान की गयी. इसमें एक लड़की को तीन लाख, दूसरी को दो लाख व तीसरी लड़की को एक लाख 60 हजार रुपया मुआवजा दिया जायेगा. इसके अलावा दो लड़कियों का कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूल में दाखिला होगा. इसके लिए डिप्टी डीएसइ रवींद्र सिन्हा को लड़कियों का कस्तूरबा स्कूल में दाखिला कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में पीपी मीनी लकड़ा, सिविल सर्जन डॉ जेपी सांगा, डीएलएसए के सचिव ब्रजकिशोर पांडेय, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संजय कुमार, चाइल्ड वेलफेयर कमेटी गुमला के चेयरमैन शंभु सिंह, सदस्य डॉ अशोक कुमार मिश्र, संजय कुमार भगत, कृपा खेस, नारी निकेतन के मोदी सहित कई लोग मौजूद थे.
डीसी व एसपी ने जागरूकता पर बल दिया
डीसी श्रवण साय व एसपी चंदन कुमार झा ने मानव तस्करी व अंधविश्वास मामले में जागरूकता लाने पर जोर दिया. दोनों अधिकारियों ने कहा कि हम लोगों को मिल कर काम करना होगा, तभी समाज में जागरूकता आयेगी. अधिकारियों ने डायन-बिसाही को मन का भ्रम व भगतों द्वारा फैलाया जा रहा दुष्प्रचार बताया. कहा कि इसके लिए लोगों को जागरूक होने की जरूरत है, ताकि समाज में मारकाट जैसी घटना न हो. वहीं गांवों में रहने वाले माता- पिता से अपील की अपनी नाबालिग बेटियों को मानव तस्करों के हाथों में न सौंपे.
मुआवजा से ज्यादा जरूरी पुनर्वास है : जिला जज
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अवनी रंजन कुमार सिन्हा ने कहा कि गुमला में अगर कहीं कुछ होता है, तो मीडिया उसे बहुत ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत कर रही है. खास कर जागरूकता वाले मामले में मीडियाकी भूमिका अच्छी है. श्री सिन्हा ने कहा कि अंधविश्वास व मानव तस्करी के खिलाफ वृहत रूप से जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है.
इसमें मीडिया काम कर रही है. हम सभी इसमें भागीदारी निभायें. उन्होंने विक्टिम कंपनसेशन को लेकर आ रहे मामले को जागरूकता की कड़ी बताया. उन्होंने कहा कि मेरी सोच अलग है. सिर्फ मुआवजा नहीं देना है, बल्कि पीड़िता के लिए पुनर्वास की भी व्यवस्था करनी है. उन्होंने मानव तस्करी की शिकार लड़कियों से पढ़ने-लिखने की अपील की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement