आरोपी गोवर्धन साहू रात को खाना खाने के बाद दोस्त के घर में सो गया
देर रात उठ कर दोस्त की बहन से किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
घाघरा(गुमला) : घाघरा में दोस्ती को कलंकित करने की एक घटना सामने आयी है. गोवर्धन साहू नामक एक युवक ने अपने ही दोस्त की बहन से दुष्कर्म किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. थाने में उससे पूछताछ की जा रही है. घटना के संबंध में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
क्या है मामला
पीड़िता के भाई ने बताया कि वह अपनी दो छोटी बहनों के साथ घाघरा में किराये के मकान में रह कर पढ़ाई कर रहा है. मंगलवार की शाम को उसका दोस्त गोवर्धन साहू घर पर आया. उसने खाना खाने की इच्छा प्रकट की. छोटी बहन को बोल कर उसने खाना बनवाया.
सभी लोग खाना खाये. रात होने पर गोवर्धन ने कहा कि अब सुबह को घर जायेंगे. यह कह कर वह अपने ही दोस्त के घर में सो गया. गोवर्धन अपने दोस्त के साथ आंगन में सोया, जबकि पीड़िता व उसकी छोटी बहन कमरे में सो रही थी. रात करीब तीन बजे गोवर्धन उठा और अपनी दोस्त की बहन के कमरे में घुस गया. उसके बाद उसे (बड़ी बहन) डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया. लड़की जब चिल्लायी, तो उसका भाई जाग गया. वह अंदर गया, तो उसने गोवर्धन को अपनी बहन के साथ गलत हरकत करते देख लिया.
उसने गोवर्धन को कमरे मेंं बंद कर मामले की जानकारी घर की मालकिन को दी. बुधवार की सुबह गांव में ग्रामीणों की बैठक हुई, जिसमें दुष्कर्म की शिकार पीड़िता को दो हजार रुपये हर्जाना देने की बात कही गयी. लेकिन वह (पीड़िता का भाई) पैसा लेने को तैयार नहीं हुआ और पुलिस में शिकायत की. इसके बाद पुलिस घटना स्थल पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ है. लड़की ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.
भूपेंद्र प्रसाद राउत, एसडीपीओ, गुमला