Advertisement
बिजली के लिए एसडीओ कार्यालय घेरा
शहर के वार्ड नंबर सात में 20 दिनों से नहीं है बिजली मांग पूरी नहीं होने पर टावर चौक जाम करने की चेतावनी गुमला : गुमला शहर के वार्ड नंबर सात स्थित आंबेडकर नगर के लोगों ने बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर सोमवार को बिजली विभाग के एसडीओ कार्यालय का घेराव किया़ मुहल्ले में […]
शहर के वार्ड नंबर सात में 20 दिनों से नहीं है बिजली
मांग पूरी नहीं होने पर टावर चौक जाम करने की चेतावनी
गुमला : गुमला शहर के वार्ड नंबर सात स्थित आंबेडकर नगर के लोगों ने बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर सोमवार को बिजली विभाग के एसडीओ कार्यालय का घेराव किया़ मुहल्ले में 20 दिनों से बिजली नहीं है़
इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है़ मनोज कुमार राम, सुमित कुमार, राधा देवी, छोटेलाल राम, एस दास, दामिनी कुमारी, गुंजा देवी, रोहित राम, शनि राम, सोनवी देवी, मंजू देवी, कलावती देवी, सविता देवी, शोभा देवी, अनुराधा देवी, सहोदरी देवी, निर्मला देवी, कांता देवी, गीता देवी, सुलेखा कुमारी, मालती देवी, लक्ष्मी कुमारी, शशि देवी, मुनी देवी, सुषमा देवी, रीता देवी, शिवानी कुमारी, चंदा कुमारी व सोनी देवी आदि ने बताया कि पूरे वार्ड सहित मुहल्ले के लोग एक वर्ष से बिजली की समस्या झेल रहे हैं. एक वर्ष से बिजली के नाम पर घरों में ब्लब का सिर्फ फिलामेंट ही जल रहा था़ बिजली सुविधा का लाभ लिये बिना ही बिजली बिल का भुगतान भी करना पड़ा है़ इधर लगभग 20 दिनों से बिजली ही गुल है. गरमी का मौसम है़ बच्चों के पठन-पाठन से लेकर बिजली आधारित सभी तरह के कामकाज पूरी तरह से ठप है़ं उपभोक्ताओं ने चेतावनी दी कि आज सिर्फ एसडीओ कार्यालय का घेराव किया है, मांग पूरी नहीं होती है, तो टावर चौक जाम करेंगे, जिसकी सारी जिम्मेवारी बिजली विभाग की होगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement