Advertisement
करोड़ों की संपत्ति अर्जित की नकुल ने
नवंबर में 25 लाख रुपये के साथ पकड़ा गया था नकुल का भाई लोहरदगा पुलिस ने की थी संपत्ति जब्त करने की अनुशंसा रांची : भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर नकुल यादव ने लेवी की राशि से अपने परिवार के सदस्यों के नाम अकूत संपत्ति अर्जित कर ली है. नवंबर माह में नोटबंदी के बाद […]
नवंबर में 25 लाख रुपये के साथ पकड़ा गया था नकुल का भाई
लोहरदगा पुलिस ने की थी संपत्ति जब्त करने की अनुशंसा
रांची : भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर नकुल यादव ने लेवी की राशि से अपने परिवार के सदस्यों के नाम अकूत संपत्ति अर्जित कर ली है. नवंबर माह में नोटबंदी के बाद लातेहार पुलिस ने नकुल यादव के भाई रोहित यादव को 25 लाख रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया था.
जिसके बाद लोहरदगा पुलिस ने नकुल यादव के परिवार के नाम अर्जित संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई करने की अनुशंसा पुलिस मुख्यालय से की थी. तब पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि नक्सली जोनल कमांडर नकुल यादव ने लेवी की राशि से परिजनों के नाम करोड़ों रुपये मूल्य की संपत्ति अर्जित की है. उसके भाई रोहित यादव ने रांची के मैकलुस्कीगंज क्षेत्र में एक आलीशान घर बनवाया है. घर की अनुमानित लागत करीब एक करोड़ रुपये है. नकुल यादव ने लेवी की कमाई से नौ जेसीबी खरीदी है, जिसे विभिन्न कोलियरी में चलाया जा रहा है. पांच जेसीबी के कागजात लोहरदगा पुलिस को मिले थे, जिसे जब्त किया जा सकता है.
बिशुनपुर में भाकपा माओवादी हावी रहा है
25 फरवरी 2016 को नक्सलियों ने लोहरदगा के युवक बिंदेश्वर गोप की बनालात पिकेट के समीप हत्या कर दी थी.
16 सितंबर 2016 को बिशुनपुर के कठठोकवा के वार्ड पार्षद करमा उरांव की हत्या कर दी. शव को गुमला लाने नहीं दिया. गांव में ही ग्रामीणों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया था.
31 अक्तूबर 2016 को घाघरा के सेहल सेमरटोली निवासी सुगंबर उरांव को जेजेएमपी का समर्थक बता कर हत्या कर दी गयी थी.
26 अप्रैल 2004 को विधानसभा चुनाव के दौरान नक्सलियों ने बिशुनपुर में बम ब्लास्ट किया, जिसमें एक जमादार रामबदन सिंह व एक शिक्षक की मौत हुई थी.
20 अप्रैल 2005 को बिशुनपुर थाना क्षेत्र के तेतरटोली गांव में नक्सलियों ने तीन ट्रक को आग के हवाले किया था. ट्रक चालक को जिंदा जला दिया था.
24 अक्तूबर 2007 को बिशुनपुर थाना क्षेत्र के बनालात पुलिस कैंप पर नक्सलियों ने हमला किया था. दोनों ओर से अंधाधुंध गोली चली थी.
22 नवंबर 2009 को बिशुनपुर थाना के लापु गांव के समीप नक्सलियों द्वारा किये गये लैंड माइंस विस्फोट में एक पुलिसकर्मी सहित तीन की मौत हुई थी. बिशुनपुर थाना के एएसआइ सीडी मंडल सहित छह जवान घायल हो गये थे.
15 जनवरी 2010 को बिशुनपुर के पकरीपाट गांव में छापामारी अभियान में निकली पुलिस के ऊपर नक्सलियों ने हमला किया था. इसमें एएसआइ श्यामकिशोर सिंह, आरक्षी गंगाधर महतो, सिपाही परमानंद यादव, आलोक राय, सुरेंद्र नाथ स्वांसी, वीरेंद्र कुमार सिंह व ओमप्रकाश सिंह की मौत हुई थी. ट्रक को बम विस्फोट कर उड़ा दिया था.
20 महीने में माओवादी के खिलाफ पुलिस को मिली है
10 जून 2015 को चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर प्रसाद लकड़ा व दो नक्सली गिरफ्तार.
25 जुलाई 2015 को चैनपुर के डीपाटोली गांव में सैक सदस्य सिलवेस्टर मुठभेड़ में मारा गया था. पुलिस ने एरिया कमांडर दिलबर नायक को पकड़ा था.
23 फरवरी 2016 को पालकोट थाना क्षेत्र के कांदेबेड़ा जंगल में मुठभेड़ में 10 लाख रुपये का इनामी कमांडर संजय यादव उर्फ यतीन को मार गिराया.
16 मार्च 2016 को चैनपुर थाना के दरकाना गांव से सबजोनल कमांडर सोमरा उरांव को गिरफ्तार किया. वह पत्नी से मिलने आया था.
11 सितंबर 2016 को पालकोट थाना के बोराडीह जंगल में सैक सदस्य आशीष यादव उर्फ आशीष दा पुलिस मुठभेड़ में मारा गया.
24 अक्तूबर 2016 को पालकोट थाना के बोराडीह जंगल में पुलिस मुठभेड़ में जान बचा कर भागे नक्सली अजीत खड़िया को गिरफ्तार किया.
13 मार्च 2015 को चैनपुर थाना क्षेत्र के सरगांव जंगल में मुठभेड़ में पुलिस ने हार्डकोर नक्सली दीपक को मार गिराया था.
30 मई 2015 को पालकोट के खरवाडीह से माओवादी सदस्य पुन्नू सिंह हथियार के साथ गिरफ्तार.
26 अगस्त 20 15 को बिशुनपुर के जोरी से सदस्य बिंदेश्वर साहू गिरफ्तार, लैंड माइन विस्फोट का आरोपी था.
बिशुनपुर प्रखंड के जमटी व बनालात की घटना
28 फरवरी 2016 : कमांडर नकुल यादव ने जमटी गांव में बैठक कर एक-एक बच्चा मांगा था.
28-29 फरवरी व एक मार्च : बच्चे नहीं देने पर नकुल ने जमटी गांव को नजरबंद कर दिया था. गांव में ही नक्सली कैंप करने लगे थे.
चार मार्च 2016 : रेहेलदाग गांव में सबजोनल कमांडर मदन यादव व निरासी में जोनल सचिव बलराम उरांव के घर की कुर्की जब्ती की गयी.
सात मार्च 2016 : जमटी व कटिया में नक्सलियों का फरमान था. 250 रुपये दो, तब सूखी लकड़ी ले जाने देंगे.
26 मार्च 2016 : डीजीपी डीके पांडेय बिशुनपुर पहुंचे थे. जोरी में पुलिस कैंप का उदघाटन किया. 24 बच्चों से मिले.
16 अप्रैल 2016 : प्रशासन ने नक्सलियों द्वारा उठाने से पहले 200 बच्चों को अपने संरक्षण में ले स्कूल में दाखिला कराया था.
पहले मुख्यधारा से जुड़े दो नक्सली
24 नवंबर 2016 को भाकपा माओवादी के मारक दस्ता के दो सक्रिय सदस्य पालकोट प्रखंड क्षेत्र के सारूबेड़ा गांव के दीपक उरांव उर्फ दीपक कुजूर व चीरोडाड़ गांव के सुशील मिंज ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया. इन दोनों पर सरकार ने एक-एक लाख रुपये का इनाम रखा है. दोनों माओवादी के सैक सदस्य विनोद पंडित के दस्ते में थे. 12 सितंबर को बोराडीह जंगल में पुलिस मुठभेड़ में दीपक बच गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement