डीसी ने किया विद्यालय का भ्रमण, कहा
Advertisement
बिना सूचना गायब रहते हैं शिक्षक, कार्रवाई करें
डीसी ने किया विद्यालय का भ्रमण, कहा लोहरदगा : उपायुक्त विनोद कुमार ने पतराटोली स्थित संत अन्ना गर्ल्स हाई स्कूल का निरीक्षण किया. मौके पर उन्होंने शिक्षा में सुधार एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की बात कही. इसके बाद उपायुक्त श्री कुमार राजकीय अनुसूचित जनजाति विद्यालय किस्को पहुंचे. विद्यालय में कार्यरत शिक्षक दीपक चौधरी […]
लोहरदगा : उपायुक्त विनोद कुमार ने पतराटोली स्थित संत अन्ना गर्ल्स हाई स्कूल का निरीक्षण किया. मौके पर उन्होंने शिक्षा में सुधार एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की बात कही. इसके बाद उपायुक्त श्री कुमार राजकीय अनुसूचित जनजाति विद्यालय किस्को पहुंचे. विद्यालय में कार्यरत शिक्षक दीपक चौधरी निरीक्षण के क्रम में अनुपस्थित पाये गये. मौके पर डीसी श्री कुमार ने आवासीय विद्यालय में शिक्षक की अनुपस्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि विद्यालय में छोटे छोटे बच्चों को इनके जिम्मे छोड़ा जाता है और शिक्षक इतना लापरवाह हैं कि बगैर सूचना के विद्यालय से गायब रहते हैं.
डीसी श्री कुमार ने शिक्षक दीपक चौधरी पर कार्रवाई का निर्देश डीएसइ को दिया. निरीक्षण के क्रम में शौचालय निर्माण का जायजा लिया गया. निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि विद्यालय में खेल का सामान नहीं है. लकड़ी से खाना बनाया जा रहा है. इस पर डीसी विनोद कुमार ने निर्देश दिया कि खेल का सामान यहां जल्द व्यवस्था करें तथा गैस से खाना बनाना सुनिश्चित करें. डीसी विनोद कुमार किस्को स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे.
वहां उन्होंने बच्चियों से मिल कर अच्छी तरीके से पढ़ाई करने की बात कही. उन्होंने कहा कि जिन बच्चियों के घरों में शौचालय नहीं है वे अपने माता पिता को शौचालय निर्माण एवं उसके उपयोग के लिए प्रेरित करें. शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता अपना कर ही आगे बढ़ा जा सकता है. मौके पर आइटीडीए निदेशक रवींद्र कुमार सिंह, डीडबल्यूओ मधुमती कुमारी, डीएसई रेणुका तिग्गा, बाल किशोर शाहदेव, राकेश, सपना सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement