गुमला : गुमला शहर के वार्ड नंबर छह निवासी मो साबिर हसन व मो इम्तियाज ने सीएम जनसंवाद केंद्र में तीन माह से मुहल्ले में पेयजलापूर्ति नहीं होने की शिकायत की है. उन्होंने कहा है कि आजाद बस्ती मुहल्ला के कुछ भाग में जनवरी के प्रथम सप्ताह से जलापूर्ति ठप है. पीएचइडी के पदाधिकारियों से संपर्क करने पर सही जानकारी नहीं दी जा रही है. कहा जाता है कि पाइप लाइन में कुछ फंस गया होगा. इस कारण उक्त क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित है. पदाधिकारियों ने कहा कि कार्य के ठेकेदार पाठक जी हैं,
जो वर्तमान में कुड़ू में जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाने का कार्य कर रहे हैं. चूंकि यह नयी पाइप लाइन है, जो नागफेनी नदी से जोड़ी गयी है. इन्हीं लोगों द्वारा यह कार्य गुमला में भी किया गया है. यह भी कहा गया है कि पाइप बिछाने के पश्चात इनके द्वारा हॉलर का कार्य नहीं किया गया है, जिस वजह से पाइप की सफाई नहीं हो पायी और अंदर में कचरा जमा रह गया. इस वजह से जलापूर्ति बाधित हुई होगी. उनको बुला कर समस्या का निराकरण करा लें. यह कह कर वापस भेज दिया जाता है. ज्ञापन प्रेषित करने वालों में मो मासुम खान, मो हसन, मो सेराज, मो वसीम व मो सद्दाम सहित दर्जनों निवासी शामिल हैं.