Advertisement
जाम व बंद समस्या का निराकरण नहीं
गुमला : सालिक हत्याकांड के दूसरे दिन गुमला थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीओ केके राजहंस ने की. बैठक में मो सालिक हत्याकांड का खुलासा होने की जानकारी डीएसपी इंद्रमणि चौधरी व थानेदार राकेश कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि मो सालिक की हत्या से आपसी सौहार्द्र को बिगाड़ने […]
गुमला : सालिक हत्याकांड के दूसरे दिन गुमला थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीओ केके राजहंस ने की. बैठक में मो सालिक हत्याकांड का खुलासा होने की जानकारी डीएसपी इंद्रमणि चौधरी व थानेदार राकेश कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि मो सालिक की हत्या से आपसी सौहार्द्र को बिगाड़ने का प्रयास किया गया था, जिसे अंजुमन इस्लामिया गुमला के पदाधिकारियों की सूझबूझ से विफल किया गया. सालिक हत्याकांड में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. तीनों ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. बैठक में मृतक के पिता ने डीएसपी से अनुरोध किया कि उनके बेटे की हत्या में तीन युवकों के नाम आये हैं, उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाये.
एसडीओ ने कहा कि सड़क जाम व बंद किसी समस्या का समाधान नहीं है. यह समस्या को बढ़ाता है. अगर किसी प्रकार की घटना हो, तो आप लोग पुलिस का साथ दें. पुलिस इसी तरह तत्परता के साथ समस्या का निराकरण करेगी. मौके पर भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष निर्मल कुमार, जिप सदस्य सुबोध कुमार लाल, एसआइ तीर्थराज तिवारी, भगवान दास गौड़, मुरली मनोहर प्रसाद, सदर बबलू, खुर्शीद आलम, जहीर खान, मिन्हाज, दीपक गुप्ता, हिमांशु केसरी, सलीम खान, खलील अशरर्फी, मो. मीरा, मो सब्बू, राजेश गुप्ता, सत्यनारायण पटेल, दामोदर कसेरा, निर्मल सिंह, सत्यनारायण प्रसाद, गुन्नू शर्मा, आशिक अंसारी, महेश लाल व निर्मल गोयल सहित कई प्रबुद्धजन मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement