Advertisement
ढाई एकड़ में लगी अफीम की फसल नष्ट
एसडीपीओ के नेतृत्व में चला अभियान सिंचाई मशीन व कई सामान बरामद किया गुमला : गुमला जिला की पुलिस ने सिसई थाना क्षेत्र के साहिजना गांव में अफीम की खेती को नष्ट कर दिया है. करीब ढाई एकड़ खेत में अफीम की फसल लगायी गयी थी. अफीम तैयार भी हो गया था. इधर, गुप्त सूचना […]
एसडीपीओ के नेतृत्व में चला अभियान
सिंचाई मशीन व कई सामान बरामद किया
गुमला : गुमला जिला की पुलिस ने सिसई थाना क्षेत्र के साहिजना गांव में अफीम की खेती को नष्ट कर दिया है. करीब ढाई एकड़ खेत में अफीम की फसल लगायी गयी थी. अफीम तैयार भी हो गया था.
इधर, गुप्त सूचना पर एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर ने अफीम की फसल को नष्ट कर दिया है. पुलिस ने सिंचाई के लिए रखी गयी मशीन व कई प्रकार के सामान को भी जब्त किया है. पुलिस के अनुसार, अफीम की खेती करने वाले भूमि मालिक सत्यनारायण सिंह, जगजीवन उरांव व पंचम उरांव फरार हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही घर मालिक व अन्य लोग भाग गये. जानकारी के अनुसार, गुमला पुलिस को तीन दिन पहले सूचना मिली थी कि साहिजना गांव में कुछ लोग अफीम की खेती कर रहे हैं.
इस सूचना पर एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इसके बाद पहले पुलिस ने अफीम की खेती की पुष्टि की, जब मामला सही पाया गया, तो सोमवार को एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम साहिजना गांव पहुंची और खेत में लगी अफीम की फसल को नष्ट कर दिया. एसडीपीओ ने बताया कि सत्यनारायण सिंह, जगजीवन उरांव व पंचम राम साझा में अफीम की खेती कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement