13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वित्त वर्ष के अंतिमदिन 3.78 करोड़ की निकासी

गुमला : गुमला में मार्च क्लोजिंग में कोषागार से करोड़ों रुपये का विपत्र पास किया गया है. ऐसे मार्च महीने के अंतिम दिन 31 मार्च को तीन करोड़ 78 हजार रुपये की विपत्र स्वीकृति कर राशि की निकासी की गयी है. यह राशि शाम छह बजे तक की है. इससे पहले व बाद में भी […]

गुमला : गुमला में मार्च क्लोजिंग में कोषागार से करोड़ों रुपये का विपत्र पास किया गया है. ऐसे मार्च महीने के अंतिम दिन 31 मार्च को तीन करोड़ 78 हजार रुपये की विपत्र स्वीकृति कर राशि की निकासी की गयी है. यह राशि शाम छह बजे तक की है. इससे पहले व बाद में भी करोड़ों रुपये का विपत्र पास कर राशि की निकासी की गयी है.

मार्च क्लोजिंग को पारदर्शी रखने के लिए व बेवजह राशि की लूट को रोकने के लिए डीसी श्रवण साय द्वारा विशेष नजर रखी जा रही थी. अंतिम दिन शुक्रवार को कोषागार में सुबह से देर शाम तक विपत्र पास कराने व राशि निकासी का खेल चलता रहा. हंगामा रोकने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था. डीसी श्रवण साय खुद कंप्यूटर से पूरे निकासी पर नजर रखे हुए थे. अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप कोषागार जाकर विपत्र पास होने की जानकारी ली. वहीं किसी प्रकार की गड़बड़ी पर विपत्र पास नहीं करने की हिदायत दी. हालांकि इस वर्ष कोषागार से निकासी की जानकारी मीडिया को देने से अधिकारी कतराते रहे. इससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि गड़बड़झाला हुआ है.

कई विभाग के क्लर्क कोषागार के अंदर घुस कर अपना काम कराते नजर आये. वहीं जो कनीय कर्मचारी थे, उन्हें कोषागार के बाहर खड़ा कर दिया गया था. कोषागार पदाधिकारी अजय कच्छप हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी जानकारी डीसी के माध्यम से ही दे पायेंगे, जबकि कोषागार पदाधिकारी द्वारा डीसी को भी विपत्र पास होने की जानकारी देने में आनाकानी की जा रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें