29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलश स्थापन के साथ श्री चैती दुर्गा पूजनोत्सव शुरू

गुमला : शहर के एसएस गली स्थित मां देवी मंदिर में बुधवार को कलश स्थापन के साथ श्री श्री चैती दुर्गा पूजनोत्सव शुरू हो गया है. यज्ञाचार्य पंडित हरिशंकर मिश्र की अगुवाई में पंडित शैलेश मिश्र, चंडी पाठकर्ता पंडित रामेश्वर मिश्र व सहायक पंडित राजकिशोर पाठक व शैलेश कुमार मिश्र ने कलश स्थापन की सभी […]

गुमला : शहर के एसएस गली स्थित मां देवी मंदिर में बुधवार को कलश स्थापन के साथ श्री श्री चैती दुर्गा पूजनोत्सव शुरू हो गया है. यज्ञाचार्य पंडित हरिशंकर मिश्र की अगुवाई में पंडित शैलेश मिश्र, चंडी पाठकर्ता पंडित रामेश्वर मिश्र व सहायक पंडित राजकिशोर पाठक व शैलेश कुमार मिश्र ने कलश स्थापन की सभी धार्मिक विधियां संपन्न करायी. यजमान के रूप में सरजू प्रसाद व धर्मपत्नी उषा रानी, शंभु चौरसिया व धर्मपत्नी उषा चौरसिया, रामनिवास प्रसाद व धर्मपत्नी बबीता देवी, प्रेमसागर जायसवाल व धर्मपत्नी पूनम जायसवाल और विजय सोनी थे. कलश स्थापन के बाद नवमी तक प्रत्येक दिन श्री दुर्गा सप्तमी का पारायण (पाठ) होगा.
पंडाल में सप्तमी से होगी पूजा : गुमला. श्री श्री चैती दुर्गा पूजनोत्सव को लेकर श्री चैती दुर्गा पूजा समिति गुमला द्वारा मां देवी मंदिर परिसर में भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है.
पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. पंडाल में सप्तमी (तीन मार्च) से पूजा शुरू होगी. पूजा के सफल संचालन को लेकर समिति के अध्यक्ष संजीव ऊर्वशी, उपाध्यक्ष सुरेश मंत्री, किशोर फोगला, दामोदर कसेरा, गोपाल वर्मा, रूपेश लाल, सचिव सरजू प्रसाद साहू, प्रेमसागर जायसवाल, निर्मल कुमार, संजय कुमार, अमित माहेश्वरी, दुर्गा गुप्ता, राजेश कुमार, शंभु नारायण चौरसिया, रामनिवास प्रसाद, हिमांशु केशरी, विवेक केशरी, दीपू खंडेलवाल, विजय सोनी, अशोक कुमार साहू, गोविंद पटेल, गुन्नू शर्मा, राजू गुप्ता, मुकेश कुमार सिंह सहित समिति के अन्य सदस्य लगे हुए हैं.
नवमी तक चलेगा सत्संग : गुमला. श्री राम जन्म महोत्सव को लेकर श्रीहरि सत्संग समिति वनबंधु परिषद द्वारा मां देवी मंदिर में नवमी (पांच मार्च) तक सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. समिति के बलवीर सिंह, शिवराम गोप, शिवानी कुमारी, सोनी कुमारी, किरण कुमारी, पूर्णिमा देवी, वंदना कुमारी द्वारा नवमी तक रोजाना सत्संग किया जायेगा. साथ ही भगवान श्रीराम का पाठ करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें