गुमला : गुमला थाना से तीन किमी दूर एरोड्राम के पास बुधवार की रात नौ बजे तीन हथियारबंद अपराधियों ने कॉलेज के छात्रों से लूटपाट की है. अपराधी डेढ़ हजार रुपये नकद, मोबाईल, एटीएम लूटकर ले गये. छात्रों ने विरोध किया तो अपराधियों ने उन्हें पिस्तौल की बट से मारा और लप्पड़ थप्पड़ भी की.
15 मिनट तक अपराधी लूटपाट करते रहे. इसके बाद निकल गये. जानकारी के अनुसार समसेरा गांव के अनिल सिंह व रामू सिंह गुमला शहर में रहकर पढ़ाई करते हैं. किसी काम को लेकर वे दोपहर में अपने गांव गये थे और देर रात को गुमला आ रहे थे.
तभी एरोड्राम के पास तीन सड़क लूटेरे बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी कर दी. बाइक से आ रहे छात्र को रोका और पिस्तौल अड़ा दिया. इसके बाद लूटपाट की. दोनों छात्र थाना गये रहे. पर पुलिस ने सुबह को आकर केस करने की सलाह दी.