19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन हमारी रोजी-रोटी : जिग्गा मुंडा

महाजुटान. रामपुर में महाजनसभा, तीन प्रखंड के 60 गांव के हजारों लोग पहुंचे लोगों से आंदोलन के लिए तैयार रहने का किया आह्वान एक्ट में संशोधन व स्थानीय नीति पर रखी अपनी बात कामडारा(गुमला) : आदिवासी क्रांतिकारी मंच रामपुर (गुमला) की ओर से कामडारा प्रखंड के रामपुर बाजार टांड़ में महाजनसभा का आयोजन किया गया. […]

महाजुटान. रामपुर में महाजनसभा, तीन प्रखंड के 60 गांव के हजारों लोग पहुंचे
लोगों से आंदोलन के लिए तैयार रहने का किया आह्वान
एक्ट में संशोधन व स्थानीय नीति पर रखी अपनी बात
कामडारा(गुमला) : आदिवासी क्रांतिकारी मंच रामपुर (गुमला) की ओर से कामडारा प्रखंड के रामपुर बाजार टांड़ में महाजनसभा का आयोजन किया गया. इसमें कामडारा, बसिया, कोलेबिरा व बानो प्रखंड के 60 गांव के हजारों लोग पहुंचे. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष जेबियर डांग ने की.
मौके पर सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन, स्थानीय नीति, आदिवासियों के अस्तित्व, पांचवीं अनुसूची में आदिवासियों के अधिकार, आदिवासियों के ऊपर मंडराती समस्या और समाधान व रूढ़िवादी व्यवस्था पर लोगों ने खुल कर अपनी बात रखी. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता रांची के महेंद्र पीटर तिग्गा, रांची के एलडी फोन्स, झामुमो के केंद्रीय सदस्य जिग्गा मुंडा, तोरपा विधायक पौलुस सुरीन व दीपा मिंज थे. जिग्गा मुंडा ने कहा कि सीएनटी व एसपीटी एक्ट अदिवासियों का सुरक्षा कवच है, लेकिन रघुवर सरकार ने एक साजिश के तहत एक्ट में संशोधन कर हमें अपनी ही जमीन से बेदखल करने की योजना बनायी है. लेकिन यह कभी संभव नहीं होगा, क्योंकि हमें एकजुट हो रहे हैं. हम रघुवर सरकार के खिलाफ जोरदार आंदोलन करें. हमारी जमीन ही हमारी इज्जत व रोजी रोटी है. इसे किसी भी कीमत पर लुटने नहीं देंगे.
सीएनटी व एसपीटी सुरक्षा कवच है : विधायक: विधायक पौलुस सुरीन ने कहा कि हमें एकजुट होना होगा. सरकार हमें गांवों से बेदखल करने की जो योजना बनायी है, उसका जवाब देना होगा. जमीन रहेगी, तभी हम जीवित रहेंगे, क्योंकि जमीन पर हम खेतीबारी कर अपनी जीविका चलाते हैं. लेकिन रघुवर सरकार हमारी जमीन को छीन कर हमें भूखों मारने की योजना बनायी है. सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन कर सरकार ने आदिवासियों पर सीधा प्रहार किया है. हमें जवाब देने के लिए तैयार रहना होगा. सभा को रांची के महेंद्र पीटर तिग्गा, रांची के एलडी फोन्स व दीपा मिंज के अलावा कई वक्ताओं ने संबोधित किया.
कार्यक्रम में मौजूद गांव के लोग : कामडारा प्रखंड के रामपुर पंचायत, कुलबुरू पंचायत, बानो प्रखंड के सिमहातु पंचायत, कोनसोदे पंचायत, जीतूटोली पंचायत, बसिया प्रखंड के आरया पंचायत, इंटाम पंचायत, कोलेबिरा प्रखंड के अघरमा पंचायत के लोग शामिल थे.
मंच अध्यक्ष जेबियर डांग, उपाध्यक्ष अनुज सुरीन, सचिव अलमा सोरेंग, सह सचिव बेरथा सोरेंग, कोषाध्यक्ष सुजीत बागे, उपकोषाध्यक्ष सबिना सोरेंग, सुमन सोरेंग, थॉमस धनवार, जोसेफ बागे, हेनरी सोरेंग, सुनील सुरीन, सेम बागे, रोपन बागे, अनसेलेम सुरीन, अलेक्सियुस सोरेंग, संगीता, देवकिरण, मुक्तिलाल व प्रदीप सोरेंग सहित हजारों लोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें