Advertisement
अंसारी पंचायत के सदर इसराइल व सचिव बने शाहजहां
गुमला : अंसारी मोमिन पंचायत की नयी कमेटी का चुनाव रविवार देर शाम थाना रोड स्थित कम्युनिटी हॉल में हुआ. पंचायत का चुनाव अंजुमन इस्लामियां की निगरानी में हुआ. चुनाव कार्रवाई के प्रारंभ में पंचायत के पूर्व सचिव शाहजहां अंसारी ने अपनी कमेटी के आय-ब्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया. इसके बाद चुनाव की कार्रवाई शुरू […]
गुमला : अंसारी मोमिन पंचायत की नयी कमेटी का चुनाव रविवार देर शाम थाना रोड स्थित कम्युनिटी हॉल में हुआ. पंचायत का चुनाव अंजुमन इस्लामियां की निगरानी में हुआ.
चुनाव कार्रवाई के प्रारंभ में पंचायत के पूर्व सचिव शाहजहां अंसारी ने अपनी कमेटी के आय-ब्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया. इसके बाद चुनाव की कार्रवाई शुरू हुई. इसमें सर्वसम्मति से सदर इसराइल अंसारी, सचिव शाहजहां अंसारी, नयाब सदर मो फिरोज अंसारी, सह सचिव मो एखलाक अंसारी, कोषाध्यक्ष मो शकील अंसारी को मनोनीत किया गया.
वहीं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मो असफाक अंसारी, मो रसीद अंसारी, रउफ अंसारी, कलीमुद्दीन अंसारी, जावेद अंसारी, सौकत अंसारी, सोहैल अंसारी, तबरेज अंसारी, इम्तियाज अंसारी, तजमुद्दीन अंसारी व सुफियान अंसारी को मनोनीत किया गया. वहीं पंचायत के संरक्षक मो आशिक अंसारी व मो अमीन अंसारी को बनाया गया.
मौके पर अंजुमन इस्लामियां के सदर जहीर खान, सचिव खुर्शीद आलम, नयाब सचिव अजहर रब्बानी, राय पंचायत के सदर अब्दुल जब्बार व सचिव मो कलाम, इराकी पंचायत के सदर खलील असरफी, इदरिशिया पंचायत के अब्दुल रज्जाक, इबरार अंसारी, जावेद अंसारी, रेहान अंसारी, आफताब अंसारी, बारिक अंसारी, तैयब अंसारी, मो इसराइल, तजमुद्दीन अंसारी, हसन अंसारी, शमीम अंसारी, सदाब अंसारी, हमीद अंसारी, सलीम अंसारी, हबीब अंसारी, सलामत अंसारी, शोएब अंसारी, समसुद्दीन अंसारी, साकिर अंसारी, अवैश अंसारी, सादिक अंसारी, नेजाम अंसारी, तबरेज अंसारी, रफीक अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement