10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीना नदी पर बने पुल की टीम ने की जांच

टीम ने कहा. कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा जांच प्रतिवेदन डीसी के माध्यम से सरकार को भेजा जायेगा. डुमरी(गुमला) : डुमरी प्रखंड के दीना नदी पर एक करोड़ रुपये की लागत से वर्ष 2012 में बने पुल निर्माण की जांच अधिकारियों ने की. जांच टीम में अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, चैनपुर एसडीओ […]

टीम ने कहा. कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
जांच प्रतिवेदन डीसी के माध्यम से सरकार को भेजा जायेगा.
डुमरी(गुमला) : डुमरी प्रखंड के दीना नदी पर एक करोड़ रुपये की लागत से वर्ष 2012 में बने पुल निर्माण की जांच अधिकारियों ने की. जांच टीम में अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, चैनपुर एसडीओ जयप्रकाश झा, आरइओ के अनिल कुमार, विशेष प्रमंडल के रवि सहाय, बीडीओ गोपी उरांव, प्रमुख जीवंती एक्का सहित पुल बनाने में शामिल इंजीनियर थे. जांच के क्रम में एसडीओ पुल के नीचे गिरते-गिरते बचे. जांच के बाद अधिकारियों ने कहा कि यह पुल नहीं, हादसा का घर है. अगर इसे नहीं बनाया गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. पुल निर्माण पर अधिकारियों ने कई कॉमेंट किये. अधिकारियों ने कहा कि भ्रष्टाचार की भी हद है.
इतना घटिया पुल बनाया है कि कोई काम का नहीं है. जांच के क्रम में पता चला कि वर्ष 2012 में ही पुल फाइनल हो गया है. इसी दौरान बारिश होने के बाद पिलर धंस गया. इस कारण पुल भी नीचे धंसा हुआ है. विशेष प्रमंडल के इंजीनियरों ने पुल को गिरने से बचाने के लिए बालू भरा बोरा टेक दिया. चार साल से इसी प्रकार बोरा से पुल टिका हुआ है. इस दौरान पुल से आवागमन भी बंद कर दिया गया है. ऐसे कुछ लोग पैदल पार होते हैं जो खतरनाक है. जांच के बाद अधिकारियों ने कहा कि जांच प्रतिवेदन तैयार कर डीसी को सौंपा जायेगा. कार्रवाई के लिए सरकार को पत्र लिखेंगे. यहां बता दें कि प्रभात खबर में छपी समाचार के बाद डीसी के निर्देश पर बनी जांच टीम ने जांच इसकी जांच की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें