पीएलएफआई ने प्रशासन को चेताया, कहा : घूस लेना बंद करें
पहले पुलिस ने शुरू की पोस्टरबाजी, अब पीएलएफआई साट रहा पोस्टर
गुमला : गुमला में पुलिस व पीएलएफआई के बीच पोस्टरवार शुरू हो गया है. पहले पुलिस ने पीएलएफआई के इनामी उग्रवादियों के खिलाफ गांव-गांव में पोस्टर साट कर लोगों से उग्रवादियों को पकड़वाने में मदद करने की अपील कर रही है. इधर, पुलिस के पोस्टरबाजी के बाद पीएलएफआई ने भी पालकोट थाना क्षेत्र से पोस्टरबाजी शुरू कर दी है. रविवार की रात को उग्रवादियों ने पालकोट में कई स्थानों पर पोस्टर साटा है. प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार, बसिया मोड़ स्थित गुमटी, बाजार टांड़ के पास, पोजेंगा के लैम्पस, पोजेंगा बाजार टांड़ में पोस्टर साटा हुआ था. पुलिस ने सभी स्थानों से पोस्टर बरामद कर लिया है.
पोस्टर में पीएलएफआई के एरिया कमांडर मुकेश बड़ाइक का नाम है. पोस्टर के माध्यम से पीएलएफआई ने पुलिस मुखबिरी व दलाली करने वालों को चेताया है. पोस्टर के माध्यम से कहा है कि पुलिस दलाली छोड़ दें. प्रखंड प्रशासन केलिए भी चेतावनी की गरीबों से घूसखोरी करना बंद करें. पुलिस प्रसासन जिला में जारी मानव तस्करी, गौ तस्करी बंद करें. शांति सेना पुलिस की मदद से रंगदारी वसूल रही है. आम लोगों को प्रताड़ित करने वालों को चेताया गया है. वहीं उनके खिलाफ फौजी कार्रवाई की चेतावनी दीगयी है. अवैध पत्थर उत्खनन बंद करने के लिए भी कहा है.