Advertisement
गुमला में कैदी की मौत के बाद लोगों ने पुलिसकर्मी को पीटा, जेलर भागे
13 फरवरी को अवैध लकड़ी के साथ पकड़ाया था गुमला : गुमला जेल में बंद विचाराधीन कैदी इबरान खान (21) की सोमवार देर शाम संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गयी. इबरान की मौत से गुस्साये लोगों ने अस्पताल में हंगामा किया. पुलिसकर्मियों की पिटाई की. घटना में जवान अजय कुमार को चोट लगी है. आक्रोशित […]
13 फरवरी को अवैध लकड़ी के साथ पकड़ाया था
गुमला : गुमला जेल में बंद विचाराधीन कैदी इबरान खान (21) की सोमवार देर शाम संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गयी. इबरान की मौत से गुस्साये लोगों ने अस्पताल में हंगामा किया. पुलिसकर्मियों की पिटाई की. घटना में जवान अजय कुमार को चोट लगी है. आक्रोशित लोग जेलर अरुण शर्मा की तलाश कर रहे थे. उन्होंने अस्पताल से भाग कर जान बचायी. इबरान की मौत के बाद बंद 600 कैदियों दिन भर भूख हड़ताल पर रहे. कैदियों ने जेल प्रशासन पर कई आरोप भी लगाये हैं.
हालांकि जेल प्रशासन ने कैदियों की भूख हड़ताल की बात से इनकार किया है.डॉक्टरों की टीम ने किया पोस्टमार्टम : घटना की सूचना के बाद उपायुक्त श्रवण साय ने मजिस्ट्रेट नियुक्त कर शव का पोस्टमार्टम कराया. एसडीओ केके राजहंस व कार्यपालक दंडाधिकारी अजय तिर्की की देखरेख में तीन सदस्यीय चिकित्सा टीम ने पोस्टमार्टम किया.
पोस्टमार्टम में इबरान के दिमाग का नस फटा मिला है. परिजनों ने जेल प्रशासन पर इबरान की पिटाई का आरोप लगाया है. इबरान के पीठ पर निशान पाये गये हैं. मुंह से खून निकलने की बात भी कही है. भाई मो तौहिद खान ने कहा है कि इबरान को कोई बीमारी नहीं थी. सोमवार को उससे मिला भी था, वह ठीक था. जेल प्रशासन की लापरवाही से इबरान मरा है. जेल प्रशासन के खिलाफ केस किया गया है.
अवैध लकड़ी के साथ पकड़ाया था
सिसई थाने की पुलिस ने इबरान को अवैध लकड़ी लदी गाड़ी के साथ 13 फरवरी को गिरफ्तार किया था. पुलिस के अनुसार, वह गाड़ी का चालक था. लेकिन परिजन बता रहे हैं कि इबरान नमाज पढ़ कर घर आ रहा था. गाड़ी का खुला दरवाजा देख कर बंद करने गया, तभी पुलिस ने उसे चालक समझ कर जेल भेज दिया. सोमवार को कोर्ट में पेशी के बाद जब इबरान को जेल ले जाया गया, तो वह बेहोश हो गया. उसे शाम 5.55 बजे अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर इलाज के क्रम में उसकी मौत हाे गयी.
इबरान ठीक था. सोमवार को उसे पेशी के लिए कोर्ट ले जाया गया था. साढ़े पांच बजे जब उसे कोर्ट से जेल लाया गया तो वह बेहोश हो गया. तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गयी. किशोर लकड़ा, जेल अधीक्षक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement