पहले दारू मांगा, फिर टांगी से गर्दन काट दी
मृतका के दो नाती सामने थे,उसीसमय हत्या हुई
आरोपी महेश उरांव बीमार रहता था
गुमला : झारखंड के गुमला जिला अंतर्गत बिशुनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना क्षेत्र स्थित अरंगलोया गांव में शुक्रवार की सुबह सात बजे डायन बिसाही के आरोप में 65 साल की विषनी देवीकी उसके ही भतीजे महेश उरांव (24) ने टांगी से काटकर हत्या कर दी. उसने पहले दारू मांगा. इसके बाद गर्दन को काट दिया. घटना के वक्ता मृतका के दो नाती सामने थे. उसी दौरान आरोपी महेश ने हत्याकांड को अंजाम दिया. हत्या करने के बाद आरोपी गांव से फरार है. थाना प्रभारी चेरबो उरांव घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में कर लिया है. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस उसके घर गयी थी. पर वह गांव से भाग गया है.
घटना के कारण
आरोपी महेश उरांव हिमाचल प्रदेश में मजदूरी का काम करता है. कुछ दिन पहले वह हिमाचल से लौटा था. इसके बाद वह बीमार रहने लगा. बीमारी ठीक नहीं होने पर अंधविश्वास के कारण उसे लगा कि उसकी बड़ी मां विषनी देवी ने डायन बिसाही कर दिया है. इसी गुस्सा में वह शुक्रवार की सुबह को विषनी के घर पहुंचा. उस समय वह बर्तन धो रही थी और उसके दो नाती आंगन में खेल रहे थे. विषनी के दो बेटे बैठक में भाग लेने गये हुए थे. घर में कोई बड़ा सदस्य नहीं था. इसका फायदा आरोपी ने उठाया. वह टांगी लेकर घर में घुस गया. पहले दारू मांगा. जब विषनी ने कहा कि दारू नहीं है तो महेश उसे डायन कहते हुए टांगी से काटकर भाग गया.
महेश टांगी लेकर घर में घुसा. वह गुस्सा में था. दारू की बात करने के बाद अचानक उसने मेरी दादी को टांगी से काटकर भाग गया.
सोनू उरांव, मृतका का नाती
विषनी देवी की हत्या डायन बिसाही के आरोप मेंहुई है. प्राथमिकी दर्ज हो गयी है. आरोपी फरार है. उसे जल्द पकड़ लिया जायेगा.
चेरबो उरांव, थाना प्रभारी