गुमला : नोटबंदी के कारण आम जनता, किसान, मजदूर एवं गरीब जनता को हुई परेशानी के मुद्दे पर जिला कांग्रेस कमेटी गुमला की ओर से सोमवार को जन वेदना सम्मेलन प्रार्थना भवन जशपुर रोड में आयोजित हुआ. अध्यक्षता जनवेदना सम्मेलन क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष रमेश कुमार चीनी ने की. कार्यक्रम में पर्यवेक्षक के रूप में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सह जिला प्रभारी आलोक कुमार दुबे व को-ऑर्डिनेशन कमेटी के प्रदेश सदस्य अभिषेक साहू मौजूद थे. अध्यक्ष ने कहा कि नोटबंदी से देश के आर्थिक विकास में भारी गिरावट आयी है.
आम जनता अभी भी उस समस्या से उबर नहीं पायी है. पूर्व उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी व मानिकचंद्र साहू ने कहा कि जिस उद्देश्य से मोदी सरकार ने नोटंबंदी की, वह उद्देश्य विहीन साबित हुआ है. जिलाध्यक्ष शिवकुमार भगत ने कहा कि जनवेदना सम्मेलन के माध्यम से कांग्रेस पार्टी पूरे जिले में आमजनों को जागरूक करने का काम करेगी. इस मुद्दे को आम जनता तक पहुंचाने के लिए केंद्रीय नेतृत्व द्वारा जनवेदना सम्मेलन क्रियान्वयन समिति बनायी गयी है. इसके तहत प्रथम चरण में अनुमंडल स्तर पर कार्यक्रम किया जायेगा. पार्टी जिलाध्यक्ष ने कहा कि बसिया प्रखंड अंतर्गत सोलंगबीरा गांव में फरजी ग्राम सभा कर लीज कराया गया है.
धड़ल्ले से अवैध खनन कार्य किया जा रहा है. ब्लास्टिंग से अगल-बगल रहने वाले लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हो रहे है. मौके पर अभय चौधरी, साबिर फरास, गंगा उरांव, अमृता भगत, पंकज सेठ, रोशन बारवा, भैयाराम उरांव, अलबर्ट तिग्गा, बन बिहारी भगत, खुदी भगत दुखी, अजीत गुडिया, चंद्रशेखर उरांव, पप्पू होता, उषा लिमा तिग्गा, अकिल रहमान, रामनिवास प्रसाद, निशांत दुबे, बंशीधर यादव, अरुण कुमार, अरुण गुप्ता, रमेश कुमार जायसवाल, संतोष गुप्ता, मजीद अंसारी, जुबी उरांव, हरि मुंडा, तेतार कोटवार, अंजनता उरांव, अफरोज खान, रजक अंसारी, पतरस होरो, ज्योति लकड़ा, मुमताज खान, आलोक टेटे, विनय लकड़ा, महेश कुजूर, राजेश टोप्पो व राधेश्याम सिंह सहित कई कांग्रेसी मौजूद थे.