13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी मुलाजिमों को दिया पीएम आवास

कसीरा गांव में पीएम आवास योजना में गड़बड़ी. लाभुकों से पैसा खाकर पंचायत सेवक ने की हेराफेरी. गुमला : गुमला सदर प्रखंड के कसीरा गांव में गरीबों के आवास योजना का लाभ अमीरों को दिया गया है. सरकारी मुलाजिम भी गरीब की योजनाओं का लाभ लेने से चूक नहीं रहे हैं. यह हाल प्रधानमंत्री आवास […]

कसीरा गांव में पीएम आवास योजना में गड़बड़ी. लाभुकों से पैसा खाकर पंचायत सेवक ने की हेराफेरी.

गुमला : गुमला सदर प्रखंड के कसीरा गांव में गरीबों के आवास योजना का लाभ अमीरों को दिया गया है. सरकारी मुलाजिम भी गरीब की योजनाओं का लाभ लेने से चूक नहीं रहे हैं. यह हाल प्रधानमंत्री आवास योजना का है. पीएम आवास योजना के तहत कसीरा गांव में लाभुक चयन में गड़बड़ी हुई है. कसीरा के पंचायत सेवक ने एक ही परिवार के तीन सदस्यों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दे दिया गया है. साथ ही सरकारी नौकरी करनेवाले लोगों के परिवार से भी पैसा लेकर आवास बना दे दिया गया.
इस मामले का खुलासा गुमला पूर्वी भाग के जिला परिषद के सदस्य सुबोध कुमार लाल के कसीरा गांव के दौरे व आवास योजना के निरीक्षण के क्रम में हुआ. जांच के बाद जो सच्चाई सामने आयी है, उसकी शिकायत जिप सदस्य ने सदर बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी से करते हुए मामले में दोषी पंचायत सेवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गरीबों की योजना का बंदरबांट करनेवाले लोगों से सरकारी राशि रिकवरी करने की मांग की है.
सुबोध कुमार लाल ने बताया कि कसीरा गांव के बहुरा साहू के दो पुत्र रोपना साहू, कंदरा साहू व बहुरा की बहन भूली देवी को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है. रोपना साहू व कंदरा साहू का पूर्व से ही पक्का मकान है. जबकि बहुरा साहू की बहन भूली देवी का विवाह आसाम में हो गया था. फिर भी भूली देवी को आवास योजना का लाभ दिया गया और योजना की राशि भूली देवी के स्थान पर कंदरा साहू का फोटो लगाकर पूरा निकाल लिया गया. कसीरा गांव के ही पारा टीचर रोपना साहू की पुत्री व उपमुखिया भेदा देवी को भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है. गांव की ही विधवा अंजनी देवी को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है. इसका एक पुत्र सरकारी नौकरी में है. जबकि दूसरा पुत्र प्रज्ञा केंद्र संचालक है.
गरीबों का हक मारा जा रहा है
जिप सदस्य सुबोध कुमार लाल ने कहा है कि सरकार की योजनाओं में पदाधिकारी व कर्मचारी कुंडली मारकर बैठ गये हैं. गरीबों का हक मारकर अमीरों को लाभ पहुंचाया जा रहा है. सरकार के नियम के विरुद्ध योजनाओं का चयन कर बंदरबांट किया जा है. कर्मचारी पैसे लेकर गरीबों का हक मारते हुए अच्छे परिवारों को योजना का लाभ दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें