29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि संरक्षण विभाग नहीं दे रहा चेकडैम का पैसा

भूमि संरक्षण विभाग ने लाभुक समिति से सीरीज चेकडैम बनवाया गुमला. सिसई प्रखंड में सीरीज चेकडैम निर्माण का पैसा भूमि संरक्षण विभाग गुमला लाभुकों को नहीं दे रहा है. लाभुक समिति के माध्यम से आधा से अधिक काम हो गया है. इसके बावजूद विभाग द्वारा समिति को पैसा नहीं दिया जा रहा है, जिससे लाभुक […]

भूमि संरक्षण विभाग ने लाभुक समिति से सीरीज चेकडैम बनवाया
गुमला. सिसई प्रखंड में सीरीज चेकडैम निर्माण का पैसा भूमि संरक्षण विभाग गुमला लाभुकों को नहीं दे रहा है. लाभुक समिति के माध्यम से आधा से अधिक काम हो गया है. इसके बावजूद विभाग द्वारा समिति को पैसा नहीं दिया जा रहा है, जिससे लाभुक परेशान हैं. लाभुकों ने डीसी श्रवण साय से मुलाकात कर चेकडैम निर्माण का पैसा दिलाने की गुहार लगायी.
लाभुक समिति के लोगों ने जिला परिषद अध्यक्ष किरण माला बाड़ा के नेतृत्व में डीसी से मुलाकात की. जिप अध्यक्ष ने उपायुक्त से कहा कि जिला भूमि संरक्षण विभाग द्वारा सिसई प्रखंड की नगर पंचायत अंतर्गत लंबकी टोली, रेड़वा पंचायत अंतर्गत लावागाई, लकया पंचायत अंतर्गत मुड़ा टोली व भुरसो पंचायत अंतर्गत चेगरी में चेकडैम का निर्माण कराया गया है.
वर्ष 2015-16 के चेकडैम निर्माण की राशि अब तक बकाया है, जिससे लाभुकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लाभुक जयमोहन बड़ाइक व धरमा गोप ने उपायुक्त को बताया कि जैसे-तैसे उधार लेकर लाभुक समिति द्वारा प्रति चेकडैम 15 लाख रुपये की राशि से मशीन रूम, गार्डवाल व चेकडैम का निर्माण कार्य वर्ष 2016 फरवरी में प्रारंभ किया गया था, जिसमें से अधिकांश में 50 से 70 प्रतिशत तक कार्य पूर्ण हो चुका है, लेकिन अब तक एक रुपये की राशि भी प्राप्त नहीं हुई है.
उपायुक्त ने लाभुकों की समस्या सुनने के बाद जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी विजय आनंद से फोन पर बात की, तो पता चला कि अभी तक राशि का आवंटन नहीं हुआ है. इस पर उपायुक्त ने पदाधिकारी को फटकार लगाते हुए मामले की जानकारी विभागीय सचिव को देते हुए लाभुकों का पैसा का आवंटन जल्द करने के लिए कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें