गुमला. झारखंड के नक्सल प्रभावित ए-श्रेणी वाले गुमला जिले में भाकपा माओवादी व पीएलएफआई के खिलाफ पुलिस ने नयी रणनीति बनायी है. इसके तहत इन दोनों संगठनों के इनामी नक्सली-उग्रवादियों की धर-पकड़ और उन्हें घेरने के लिए जनता का सहयोग लिया जायेगा. पुलिस नक्सलियों के बारे में जनता को बतायेगी. इसके लिए पोस्टर अभियान चलेगा और गांवों में पुलिस हेलीकॉप्टर से नक्सलियों के खिलाफ परचे गिरायेगी.
पुलिस ने ऐसे नक्सल प्रभावित गांवों की सूची तैयार कर ली है. उन गांवों में नक्सलियों के नाम और उनका हुलिया बताने के लिए पोस्टर चिपकाये जायेंगे. ये पोस्टर खुद पुलिस चिपकायेगी. परचे में नक्सली व उग्रवादियों के नाम, पते, फोटो व उन पर सरकार द्वारा घोषित इनाम की राशि का जिक्र होगा. गुमला जिले से प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन भाकपा माओवादी व पीएलएफआई को जड़ से खत्म करने के लिए तैयार इस अभियान के नोडल ऑफिसर मुख्यालय डीएसपी इंद्रमणि चौधरी को बनाया गया है.
डीएसपी ने बताया कि गुमला जिले में एक लाख से लेकर 25 लाख रुपये तक के इनामी नक्सली सक्रिय हैं. उन सब की सूची तैयार कर ली गयी है और उनका परचा बनाया जा रहा है. परचे को गांव-गांव में लोगों के बीच बांटा जायेगा, जिससे लोग नक्सलियों के बारे में जान सकें और उन्हें पकड़ने में पुलिस की मदद कर सकें.
आज से पोस्टर अभियान शुरू होगा : एसपी
एसपी चंदन कुमार झा ने बताया कि कई ऐसे नक्सली व उग्रवादी हैं, जिनके बारे में लोग नहीं जानते हैं. लोगों को बताने के लिए पोस्टरबाजी व हेलीकॉप्टर से परचे गिराने की योजना बनायी गयी है, ताकि जनता उग्रवादियों व नक्सलियों को पोस्टर के माध्यम से पहचानकर इसकी सूचना पुलिस को दे सके. गांवों में सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर साटे जायेंगे. पोस्टर साटने का अभियान 13 फरवरी से शुरू होगा. वहीं जिन इलाकों में उग्रवादी व नक्सली ज्यादा सक्रिय हैं, उन गांवों में हेलीकॉप्टर से नक्सलियों के खिलाफ परचे गिराये जायेंगे.
भाकपा माओवादी का इलाका
गुमला जिले में 12 प्रखंड हैं. इनमें कई इलाके भाकपा माओवादियों के सेफ जोन हैं. इनमें बिशुनपुर प्रखंड, घाघरा, चैनपुर, डुमरी, अलबर्ट एक्का जारी, रायडीह, गुमला, पालकोट प्रखंड है. खबर है कि अभी चैनपुर, बिशुनपुर, घाघरा व पालकोट में माओवादी जमे हुए हैं.
पीएलएफआई का सेफ जोन
गुमला जिले के 12 में से सात प्रखंड पीएलएफआई के गढ़ के रूप में जाने जाते हैं. ये हैं रायडीह प्रखंड, गुमला, बसिया, कामडारा, भरनो, सिसई व पालकोट प्रखंड. अभी कामडारा व बसिया में सबसे ज्यादा पीएलएफआई हैं.
पोस्टर में ये नक्सली होंगे
पुलिस ने जो तैयारी की है, उसमें एक लाख से 25 लाख के इनामी नक्सलियों के पोस्टर बनाये गये हैं. पोस्टर में पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप, माओवादी के बुद्धेश्वर उरांव, नकुल यादव, मदन यादव, रंथु उरांव, बीरबल उरांव, भूषण सहित सैंकड़ों नक्सलियों के नाम हैं. पोस्टर में इनके नाम व पते के साथ फोटो भी होंगे. ये नक्सली गुमला पुलिस के लिए चुनौती हैं.