पालकोट. पालकोट थाना क्षेत्र के तिलइडाड़ गांव में बुधवार को एक शादी समारोह में शामिल होने आयी युवती के साथ हथियार के बल पर दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है.
इस संबंध में पीड़िता ने पालकोट थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें तिलइडाड़ के सोमनाथ भोक्ता को आरोपी बनाया गया है. वहीं दुष्कर्म की शिकार पीड़िता गुमला शहर की रहने वाली है. प्राथमिकी में युवती ने कहा है कि वह अपने रिश्तेदार के साथ शादी समारोह में भाग लेने तिलइडाड़ गयी थी. बुधवार को शादी समारोह था, तभी तीन लड़के आये और उसे जबरन उठा कर ले गये. इसके बाद सोमनाथ ने हथियार के बल पर उसके साथ दुष्कर्म किया. जबकि दो अन्य लड़के वहां से चले गये.