27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेली जतरा में 21 जोड़ों का होगा विवाह

गुमला: छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज के तत्वावधान में 11 फरवरी को आयोजित वार्षिक तेली जतरा सह सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 21 जोडों का विवाह होगा़ दीपावली कुमारी का देवमइन ओहदार, अंजनी कुमारी का गोश साहू, आशा कुमारी का संतोष साहू, कलावती कुमारी का दुर्जन साहू, संतोषी कुमारी का नीरज साहू, शांति कुमारी का प्रदीप साहू, […]

गुमला: छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज के तत्वावधान में 11 फरवरी को आयोजित वार्षिक तेली जतरा सह सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 21 जोडों का विवाह होगा़
दीपावली कुमारी का देवमइन ओहदार, अंजनी कुमारी का गोश साहू, आशा कुमारी का संतोष साहू, कलावती कुमारी का दुर्जन साहू, संतोषी कुमारी का नीरज साहू, शांति कुमारी का प्रदीप साहू, अंजली कुमारी का कृष्णा साहू, अनामिका कमारी का राजेंद्र साहू, उर्मिला कुमारी का गंदूर साहू, बिरसमनी कुमारी का रघुवर साहू, प्रीति कुमारी का अशोक साहू, रंथी कुमारी का प्रयाग गंझु, बसंती कुमारी का प्रेमचंद चीक बड़ाइक, चुमानी कुमारी का बबलु कुमार साहू, बिरसमुनी कुमारी का संजय साहू, फूलकुमारी कुमारी का गोविंद साहू, रूपा उरांव का तेवारी उरांव, सुनीता कुमारी का परमेश्वर उरांव, सरस्वती कुमारी का राजेश गोप, प्रतिमा कुमारी का मणिकांत गोप और रंजनी कुमारी का विवाह सागर महतो के साथ होगा.
यह जानकारी समाज के जिला अध्यक्ष श्यामसुंदर साहू व महासचिव शिवचरण साहू ने संयुक्त रूप से दी़ इधर,तेली जतरा को सफल बनाने के लिए मुनेश्वर साहू ने कई गांवों का दौरा कर प्रचार-प्रसार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें