Advertisement
योजना के नाम पर ली गयी राशि वापस करायी
भवनाथपुर : प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में इन दिनों प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभ के लिए पंजीयन के नाम पर ग्रामीणों से ठगी की जा रही है. इस प्रकार की ठगी का कार्य करने का आरोप एमटीएस नामक कंपनी पर लगाया गया है. प्रखंड के कैलान, सिंदुरिया के अलावे कई पंचायतों में व्यवसाय करने के […]
भवनाथपुर : प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में इन दिनों प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभ के लिए पंजीयन के नाम पर ग्रामीणों से ठगी की जा रही है. इस प्रकार की ठगी का कार्य करने का आरोप एमटीएस नामक कंपनी पर लगाया गया है. प्रखंड के कैलान, सिंदुरिया के अलावे कई पंचायतों में व्यवसाय करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन लेने के पूर्व पहले पंजीयन कराना होगा. इसके एवज में प्रत्येक फॉर्म पर 100-100 रुपये की ठगी की जा रही है.
एमटीएस प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली के नाम की कंपनी के अरसली निवासी राकेश कुमार गुप्ता ने अपने को कंपनी का फिल्ड ऑपरेटर बताकर सिंदुरिया पंचायत में करीब एक दर्जन लोगों से एक-एक सौ रूपये की वसूली की. इस संबंध में महावीर गुप्ता, राजकुमार लाल, मोहन प्रसाद, कुंती देवी, मीना देवी आदि ने बताया कि उनलोगों से प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के फॉर्म देने के नाम पर 100-100 रुपये लिये गये. ठगी का नेतृत्व बतो निवासी विकास सिंह कर रहा है.
वह अपने को नवजवान संघर्ष मोरचा का मीडिया प्रभारी भी बता रहा है. इस संबंध में जब एसबीआइ व पीएनबी के शाखा प्रबंधक से जानकारी ली गयी, तो उन्होंने इस मामले में पूरी तरह से अनभिज्ञता जतायी. शाखा प्रबंधक ने कहा कि इस लोन के लिए कोई शुल्क नहीं लगता है. इस मौके पर स्थानीय मीडिया प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement