Advertisement
सीरासीता नाला की दीवार गिरायी गयी
विवाद. तनाव के बाद प्रशासन ने पहुंच कर मामला शांत कराया डुमरी(गुमला) : गुमला जिला के डुमरी प्रखंड स्थित सरना समाज के उगदम स्थल व धार्मिक स्थल सीरासीता नाला में गुरुवार की सुबह को दीवार गिराने, पिंड तोड़ने, झंडा फाड़ने व अन्य मामलों को लेकर समाज के लोग आपस में भिड़ गये. पूजा करने को […]
विवाद. तनाव के बाद प्रशासन ने पहुंच कर मामला शांत कराया
डुमरी(गुमला) : गुमला जिला के डुमरी प्रखंड स्थित सरना समाज के उगदम स्थल व धार्मिक स्थल सीरासीता नाला में गुरुवार की सुबह को दीवार गिराने, पिंड तोड़ने, झंडा फाड़ने व अन्य मामलों को लेकर समाज के लोग आपस में भिड़ गये. पूजा करने को लेकर दो गुटों में मारपीट भी हुई है.
विवाद तनाव का रूप ले लिया. प्रशासन की पहल पर मामला को शांत कराया गया. इसके बाद सरना समाज के लोगों ने सीरासीता में पूजा पाठ की. इसमें झारखंड राज्य के अलावा छत्तीसगढ़, बिहार, बंगाल व असम के हजारों श्रद्धालु पहुंचे थे.
जानकारी के अनुसार, सीरासीता नाला में पूजा करने को लेकर पुरखा पंचबल देवचरण भगत ट्रस्ट व राजी पड़हा सरना समिति रांची के बीच विवाद उत्पन्न हुआ था. बुधवार की रात से ही दोनों समूह के लोग सीरासीता नाला में पूजा करने को लेकर आपस में बात कर रहे थे, लेकिन बात नहीं बनी और विवाद बढ़ गया. इसके बाद दोनों समूहों में मारपीट के बाद तोड़फोड़ हुई. गुरुवार की सुबह को तनाव की स्थिति उत्पन्न होने पर प्रशासनिक पदाधिकारी पहुंचे और मामला को शांत कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement