Advertisement
मिशन ओलिंपिक के लिए 100 बच्चों का होगा चयन
गुमला : गुमला जिला में स्टेडियम के निर्माण में तेजी लायें. स्टेडियम समय से बनेगा, तो खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को अभ्यास के माध्यम से निखार सकते हैं. उक्त बाते मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कही. उन्होंने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम उपायुक्त श्रवण साय को कई दिशा-निर्देश दिया. सचिव ने जिला खेल विभाग को […]
गुमला : गुमला जिला में स्टेडियम के निर्माण में तेजी लायें. स्टेडियम समय से बनेगा, तो खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को अभ्यास के माध्यम से निखार सकते हैं. उक्त बाते मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कही. उन्होंने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम उपायुक्त श्रवण साय को कई दिशा-निर्देश दिया.
सचिव ने जिला खेल विभाग को आवंटित राशि व उसके व्यय के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की. संत इग्नासियुस स्थित दो आवासीय विद्यालय छात्रवास, संत पात्रिक स्थित आवासीय छात्रवास व यूसी बालिका स्थित आवासीय छात्रवास में भोजन व अन्य मद में आवंटित राशि के व्यय होने की जानकारी प्राप्त की. मुख्य सचिव व खेल सचिव राहुल शर्मा ने झारखंड स्टेट प्रमोशन सोसायटी के तत्वावधान में मिशन ओलिंपिक मेडल हेतु गुमला जिला से अभिभावकों की सहमती होने पर कुल 100 बच्चों को होटवार खेल स्टेडियम रांची में प्रशिक्षण के लिए भेजने का निर्देश दिया.
इसके लिए क्लास तीन-चार के आठ से लेकर 10 वर्ष तक के ऐसे बच्चे जिनके अभिभावक उन्हें प्रशिक्षण के लिए भेजने के लिए तैयार हैं वैसे बच्चों का चयन 12 व 13 फरवरी को सर्वर इमाम के नेतृत्व में चयन समिति द्वारा किया जायेगा. रांची में पुन: चयन होने पर डीएवी नंदराज में प्रशिक्षणार्थियों को अध्ययन की सुविधा देते हुए उन्हें अगले ऑलंपिक के लिए तैयार किया जायेगा. मौके पर उपायुक्त श्रवण साय, जिला खेल पदाधिकारी समीर कच्छप, डीपीओ अरुण कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement