Advertisement
देश के लिए मरनेवाले अमर होते हैं : डीसी
गुमला : महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में समाहरणालय परिसर में मौन सभा का आयोजन किया गया़ सभा में जिला व पुलिस प्रशासन के तमाम अधिकारियों और कर्मियों ने दो मिनट का मौन धारण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया़ मौके पर उपायुक्त श्रवण साय ने […]
गुमला : महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में समाहरणालय परिसर में मौन सभा का आयोजन किया गया़ सभा में जिला व पुलिस प्रशासन के तमाम अधिकारियों और कर्मियों ने दो मिनट का मौन धारण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया़
मौके पर उपायुक्त श्रवण साय ने कहा कि देश के लिए मरनेवाले अमर होते है़ं कई स्वतंत्रता सेनानियों के कुरबानी की बदौलत आज हम सभी एक आजाद देश में रह रहे है़ं हमें उन स्वतंत्रता सेनानियों के बताये मार्ग का अनुसरण कर जिला, राज्य व देश को विकास की ओर ले जाना है़
वहीं इससे पूर्व इंडोर स्टेडियम में भी माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया गया़ जहां रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम आदि गीत-भजन की प्रस्तुति दी गयी़ इस अवसर पर जिला जज अवनी रंजन सिन्हा, पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा, डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, एसडीपीओ भूपेंद्र राउत, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, नैप निदेशक नयनतारा केरकेट्टा, डीआरडीए निदेशक मुस्तकीम अंसारी, जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अजय तिर्की, जिला परिवहन पदाधिकारी विजय वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मी उपस्थित थ़े
गुमला वीर शहीदों की धरती है : डीएसपी : सदर थाना परिसर में शहादत दिवस मनाया गया. डीएसपी इंद्रमणि चौधरी के नेतृत्व में गुमला पुलिस के पदाधिकारियों व जवानों सहित आम नागरिक ने झारखंड व देश के वीर शहीदों व महापुरुषों की शहादत पर दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया. डीएसपी ने कहा कि गुमला जिले परमवीर चक्र विजेता अलबर्ट एक्का व नायमन कुजूर जैसे वीरों की धरती है. जिन्होंने अपने प्राणों का बलिदान कर देश की सेवा में अर्पित कर दिया.
इस वीर धरती के वीरों की शहादत, उनके बलिदान व देश प्रेम की भावना को कभी भूल नहीं सकते हैं. मौके पर सार्जेट मेंजर सूर्यकांत सिंह, सहायक सार्जेट मेंजर जॉय प्रभाकर लकड़ा, थानेदार राकेश कुमार, सत्यम कुमार, नित्यानंद महतो, एसआइ योगेश्वर तिवारी, एएसआइ बबलू बेसरा, सियाराम पासवान, परमानंद पासवान, कमल किशोर पांडेय, राधेश्याम पांडेय, श्यामाकांत कुमार, बिगु राम, प्रसिद्ध तिवारी, अशोक कुमार तिवारी, बिमल श्रीवास्तव, महबूब खान, रफुद्दीन अंसारी, एसआइ तीर्थराज तिवारी सहित महिला पुलिस कर्मी व आम नागरिक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement