बच्चों के साथ एसपी ने ड्रम बजाया. घंटों बातें की. आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.
गुमला : डीसी श्रवण साय व एसपी चंदन झा सोमवार को बाल सुधार गृह सिलम का औचक निरीक्षण किया. एडीजे-वन श्याम लाल सरोज भी साथ में थे. निरीक्षण के क्रम में बाल बंदियों ने बताया कि हम सभी को विगत कई माह से खुजली है. अभी तक ठीक नहीं हुआ है.
इसपर डीसी ने पानी में ब्लीचिंग पाउडर डलवाने का निर्देश दिया. बंदियों ने खेल सामाग्री के अलावे साबुन, टीवी, कंप्यूटर बनवाने, बैडमिंटन, दो कैरम बोर्ड एवं बॉलीबाल की मांग की. बाल सुधार गृह की छत पर लगा चारों पानी टंकी फूट गया है. जिससे पानी का रिसाव होता है. इसपर डीसी ने मांग को अविलंब पूरा करने का आश्वासन दिया. वहीं खुजली ठीक करने के लिए सीएस डॉ जेपी सांगा से मेडिकल युनिट भेज कर बंदियों की जांच करने को कहा. इसके बाद पदाधिकारियों ने नारी निकेतन का भ्रमण कर नारी निकेतन की स्थिति की जानकारी महिलाओं से ली. इसके बाद मूक बधिर आवासीय विद्यालय का भ्रमण कर पदाधिकारियों ने बच्चों से गीत व तबले की धुन सुन कर मंत्रमुग्ध हो गये. साथ ही काफी प्रशंसा की.
एसपी चंदन झा बच्चों के साथ ड्रम बजाये. बच्चों की नि:शक्तता को शक्ति बनाते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. स्कूल के एचएम नंदकिशोर बाबू महान द्वारा विद्यालय की छत की चहारदीवारी कराने की मांग पर डीसी ने एक सप्ताह के अंदर चहारदीवारी कराने का कार्य प्रारंभ कराने की बात कही. मौके पर सुशील कुमार नंद, पवन मुंडा, गार्गी मिश्र, कुंती एक्का, रूपेश राज, मोहम्मद नदीम अख्तर सहित कई लोग मौजूद थे.