29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रवृत्ति राशि कम मिलने से रोष, छात्र आज करेंगे प्रदर्शन

1084 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की राशि कम मिली है डीसी ने कल्याण विभाग के पदाधिकारियों से की बात गुमला : जिले के आदिवासी विद्यार्थियों का एसटी कोटा में दी जाने वाली छात्रवृत्ति की राशि कम मिलने से विद्यार्थी आक्रोश में हैं. विद्यार्थियों को 18 हजार से 20 हजार रुपये तक कम छात्रवृत्ति दी गयी है. […]

1084 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की राशि कम मिली है
डीसी ने कल्याण विभाग के पदाधिकारियों से की बात
गुमला : जिले के आदिवासी विद्यार्थियों का एसटी कोटा में दी जाने वाली छात्रवृत्ति की राशि कम मिलने से विद्यार्थी आक्रोश में हैं. विद्यार्थियों को 18 हजार से 20 हजार रुपये तक कम छात्रवृत्ति दी गयी है. जिले के 1084 विद्यार्थियों को कम छात्रवृत्ति की राशि मिली है. छात्रवृत्ति की राशि कम मिलने से अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है.
सभी विद्यार्थी गरीब व मजदूर परिवार से आते हैं. इससे विद्यार्थी आवश्यक पठन-पाठन की सामग्री नहीं खरीद पा रहे हैं. इससे नाराज छात्र-छात्राएं 24 जनवरी को गुमला में धरना-प्रदर्शन करेंगे और डीसी को ज्ञापन सौंपेंगे. मामले को लेकर छात्र संघ केओ कॉलेज के पदाधिकारियों ने सोमवार को डीसी श्रवण साय से मुलाकात की और इस समस्या के समाधान करने की मांग रखी. डीसी ने इस विषय पर कल्याण विभाग रांची के वरीय अधिकारियों से बात किया और छात्रवृत्ति कम मिलने के संबंध में जानकारी ली. डीसी ने बताया कि वरीय अधिकारियों से बात हुई है. अनुपूरत से पैसा जुगाड़ कर विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति दी जायेगी. आवंटन कम होने के कारण यह समस्या आयी है. उपायुक्त ने आइटीडीए के निदेशक कृष्ण किशोर से कम छात्रवृत्ति मिलने के संबंध में जानकारी ली. श्री किशोर ने बताया कि एससी व बीसी के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की पूरी राशि दी गयी है. सिर्फ एसटी कोटा में छात्रवृत्ति की राशि कम आयी थी. पैसा विद्यार्थियों के खाते में स्थानांतरित कर दिया गया है. आवंटन की कमी के कारण समस्या हुई है. छात्र संघ के सचिव देवेंद्रलाल उरांव ने कहा कि छात्रवृत्ति के अलावा जाति, आय व आवासीय प्रमाण पत्र बनाने में देरी हो रही है. कॉलेज में भी कई समस्या है, जिससे विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. डीसी ने कहा कि सभी मांगों की सूचना विभाग के अधिकारियों को दी जायेगी.
कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही से हुई परेशानी : छात्र संघ
छात्र संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही के कारण छात्रवृत्ति कम मिली है. कॉलेज प्रशासन को अपने हर एक छात्र को प्रमाणित करना है. लेकिन विद्यार्थियों के प्रमाणित करने का तय समय में गुमला केओ कॉलेज पीछे रह गया.समय पर विद्यार्थियों को प्रमाणित नहीं होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें