14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विमोतर नक्सलियों का दरजी है

नकुल व मदन के इशारे पर विमोतर वरदी बनाता था. पुलिस गतिविधि की सूचना भी माओवादियों तक पहुंचाता था. सुरेश दस्ता सदस्य है. लेवी वसूल कर नकुल व मदन तक पहुंचाता था. बिशुनपुर(गुमला) : बिशुनपुर थाना के बनालात गांव निवासी विमोतर खेरवार भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता, हार्डकोर नक्सली व सदस्यों का पुराना दरजी है. […]

नकुल व मदन के इशारे पर विमोतर वरदी बनाता था. पुलिस गतिविधि की सूचना भी माओवादियों तक पहुंचाता था. सुरेश दस्ता सदस्य है. लेवी वसूल कर नकुल व मदन तक पहुंचाता था.
बिशुनपुर(गुमला) : बिशुनपुर थाना के बनालात गांव निवासी विमोतर खेरवार भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता, हार्डकोर नक्सली व सदस्यों का पुराना दरजी है. नक्सली जितना भी कपड़ा पहन कर घूमते हैं, सभी कपड़ाें को विमोतर बनाता था. सबजोनल कमांडर नकुल यादव व मदन यादव विमोतर द्वारा सिला गया कपड़ा पहनते हैं. यहां तक कि विमोतर पुलिस गतिविधि की सूचना भी माओवादियों तक पहुंचाता था. वह बीते कई सालों से माओवादियों के लिए काम कर रहा है.
इसका खुलासा विमोतर के पुलिस गिरफ्त में आने के बाद हुआ है. ऐसे विमोतर ने प्रभात खबर को बताया कि वह अभी हाल में ही मई महीने से नक्सलियों का वरदी बनाने का काम शुरू किया है. उसने 28 वरदी अब तक बना कर माओवादियों तक पहुंचाया है. पुलिस ने विमोतर को उसके घर से पकड़ा है.
नक्सलियों का सिलाई के लिए रखा गया वरदी कपड़ा भी बरामद हुआ है. पुलिस ने पहले बीकेबी कंपनी के तीन कर्मचारियों से लेवी वसूलने पहुंचे बोरहा गांव के सुरेश खेरवार को सोमवार को गिरफ्तार किया. इसके बाद पुलिस उसे लेकर बोरहा, निरासी, बनालात इलाके में नक्सलियों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया. सुरेश ने पुलिस को कहा कि वह नक्सलियों के कई ठिकाने को जानता है. इसके बाद पुलिस उसे रातभर लेकर जंगलों में घूमते रही. लेकिन पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा. सुरेश की निशानदेही पर ही नक्सलियों का कपड़ा बनानेवाला विमोतर पकड़ाया. सुरेश ने बताया कि पहले माओवादियों का लेवी कुलदीप वसूलता था. लेकिन बाद में सुरेश को लेवी वसूल कर संगठन तक पहुंचाने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की : एसपी
एसपी चंदन कुमार झा ने बताया कि जब पुलिस को सूचना मिली कि बनारी पांच पंडाव के समीप माओवादी के लोग बीकेबी कंपनी से लेवी वसूलने पहुंचे हैं. इसके बाद पुलिस टीम बनायी गयी.
इसमें पुअनि रविशंकर सिंह, सीआरपीएफ-158 बटालियन के एसी डीके राय व जवान थे. पुलिस ने घेराबंदी की. इसमें लेवी देने पहुंचे तीन कर्मचारियों के साथ सुरेश खेरवार को पकड़ा गया. इसके बाद उसे लेकर नक्सलियों के ठहरने वाले क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान बनालात से विमोतर खेरवार को पकड़ा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें