Advertisement
लूट, चोरी व हत्या में कमी आयी है
गुमला : शुक्रवार को एसपी चंदन कुमार झा ने गुमला जिला के सभी 15 थानाें के थानेदारों के साथ क्राइम मीटिंग की. बैठक में थानावार केसों के निष्पादन की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि वर्ष 2016 में हत्या, चोरी वलूट की घटनाओं में कमी आयी है. इस वर्ष 2017 में भी […]
गुमला : शुक्रवार को एसपी चंदन कुमार झा ने गुमला जिला के सभी 15 थानाें के थानेदारों के साथ क्राइम मीटिंग की. बैठक में थानावार केसों के निष्पादन की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि वर्ष 2016 में हत्या, चोरी वलूट की घटनाओं में कमी आयी है.
इस वर्ष 2017 में भी अपराधिक घटनाओं में कमी लाने के लिए पुलिस को सजगता से काम करने का दिशा-निर्देश दिया.
एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने- अपने क्षेत्र के वैसे दो-तीन अपराधी व नक्सलियों के नाम मांगे हैं जिनके कारण क्षेत्र में अशांति उत्पन्न होती है. उन अपराधी व नक्सलियों को योजनाबद्ध तरीके से गिरफ्तार कर जेल के सलाखों के पीछे भेजा जायेगा. केस निष्पादन की समीक्षा की गयी. इसमें सभी थानों का काम बेहतर पाया गया. सभी थाना प्रभारियों ने पूरी ईमानदारी के साथ काम करते हुए लंबित केसों का निष्पादन कराने में अहम भूमिका निभायी है. एसपी ने कहा कि अब हर थाना में एक पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति की जायेगी.
जिनका काम कोर्ट में ट्रायल चल रहे केस के गवाहोंकी गवाही कराना होगा. इसकेलिए बहुत जल्द सभी थाना केलिए एक-एक पदाधिकारी की नियुक्ति की जायेगी.एएसपी सरोज कुमार, गुमला एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत, बसिया एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर, डीएसपी कपिंद्र उरांव, सार्जेट मेजर सूर्य कुमार सिंह, इंस्पेक्टर जेएस मुरमू, थाना प्रभारी राकेश कुमार, राजेश कुमार सिंह, चक्रवती कुमार राम, श्याम बिहारी मांझी, अनिल नायक, धर्मपाल कुमार, नित्यानंद महतो, सत्यम कुमार, अजय कुमार ठाकुर, मणिलाल राणा, राजेंद्र रजक, विनोद कुमार, सिंगराय टुडू, उपेंद्र महतो, पीएन बिरूवा सहित कई अधिकारी थे.
नक्सलियों के खिलाफ चलेगा ऑपरेशन
बैठक में बात आयी कि अत्यधिक ठंड के कारण नक्सली व अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाने में परेशानी रही है. इस पर एसपी ने कहा कि पुलिस का काम है, करना है. क्षेत्र में शांति स्थापित करना हमारा कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि ठंड कम पड़ते ही नक्सलियों व अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन लांच किया जायेगा. इस बार टारगेट बड़े नक्सली होंगे.
हमले में शामिल अपराधी पकड़ायेंगे
एसपी चंदन कुमार झा ने बताया कि करंज गांवस्थित शिवालया कंपनी के कैंप पर हमला करनेवाले अपराधियों की पहचान हो गयी है. बहुत जल्द अपराधी पकड़े जायेंगे. पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए काम कर रही है. सिसई प्रखंड के समल गांव में अपराधियों द्वारा की गयी आगजनी मामले में पुलिस उद्भेदन के नजदीक पहुंच गयी है. दो-तीन दिन के अंदर अपराधी पकड़े जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement