Advertisement
मनरेगा मेठ की हत्या शव नदी में गाड़ा
गुमला : कामडारा थाना क्षेत्र के सरिता गांव निवासी मनरेगा मेठ निकोलस कोंगाडी (29) की अपराधियों ने हत्या कर दी. वह तीन दिन से गायब था. मंगलवार को कोयल नदी के किनारे बालू में गाड़ा हुआ शव मिला. शव बोरा में बंद था. धारधार हथियार से गला रेत कर उसकी हत्या की गयी है. पुलिस […]
गुमला : कामडारा थाना क्षेत्र के सरिता गांव निवासी मनरेगा मेठ निकोलस कोंगाडी (29) की अपराधियों ने हत्या कर दी. वह तीन दिन से गायब था. मंगलवार को कोयल नदी के किनारे बालू में गाड़ा हुआ शव मिला. शव बोरा में बंद था. धारधार हथियार से गला रेत कर उसकी हत्या की गयी है. पुलिस को शक है कि निकोलस की हत्या में उसके ही रिश्तेदारों का हाथ है. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले निकोलस सरिता बाजार गया था. हत्या के बाद शव को कोयल नदी के बालू में गाड़ दिया.
परिजन जब निकोलस की तलाश शुरू की, तो पुलिस की मदद से सोमवार को सरिता गांव के खेत से निकोलस का चप्पल, घड़ी व अन्य सामान मिला था. इसके बाद पुलिस ने रांची से खोजी कुत्ता मंगवा कर शव की तलाश शुरू की. मंगलवार को उसका शव मिला. घटना की सूचना पर एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर, इंस्पेक्टर जेएस मुरमू, थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा घटना स्थल पहुंचे और शव को बरामद किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement