Advertisement
भाजपा गोली चलाये, हम खाने को तैयार : शिबू सोरेन
सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ झामुमो का प्रमंडलीय स्तरीय सम्मेल सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ गुमला में झामुमो का प्रमंडलीय सम्मेलन हुआ. इसमें पांच जिला के हजारों लोग शामिल हुए. कार्यक्रम स्थल खचाखच भरा था. कई कार्यकर्ताओं को सड़क पर खड़ा होना पड़ा. गुमला : गुमला के नगर भवन […]
सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ झामुमो का प्रमंडलीय स्तरीय सम्मेल
सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ गुमला में झामुमो का प्रमंडलीय सम्मेलन हुआ. इसमें पांच जिला के हजारों लोग शामिल हुए. कार्यक्रम स्थल खचाखच भरा था. कई कार्यकर्ताओं को सड़क पर खड़ा होना पड़ा.
गुमला : गुमला के नगर भवन में मंगलवार को सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ झामुमो का प्रमंडलीय स्तरीय सम्मेलन हुआ. इसमें खूंटी, रांची, सिमडेगा, गुमला व लोहरदगा जिला के हजारों झामुमो कार्यकर्ता शामिल हुए. मुख्य अतिथि झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कहा : भाजपा सरकार अपनी दमनकारी नीति को लेकर झारखंड के आदिवासी व मूलवासी पर गोली चलाने को तैयार है. भाजपा गोली चलाये, मैं गोली खाने को तैयार हूं.
भाजपा की गोली से भले ही 100-200 की जान जायेगी, लेकिन झारखंड की लाखों जनता का भविष्य बच जायेगा. उन्होंने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि हमारे क्रांतिकारी वीरों व शहीदों के रक्त से सिंचित छोटानागपुर काश्तकारी व संताल परगना काश्तकारी कानूनों को भाजपा व उसके सहयोगी ने मिल कर दफन कर दिया है. भाजपा सरकार ने हमारे सीएनटी व एसपीटी एक्ट को जिंदा लाश की तरह बना दिया दिया है. पूंजीपतियों के राजनैतिक एजेंट के रूप में काम कर रही भाजपा सरकार गरीब किसानों की जमीन छीन कर पूंजीपतियों को देने की योजना बनायी है. आज परिस्थिति गंभीर हो गयी है. मूलवासी व आदिवासी समाज स्वतंत्र भारत में अपने सबसे गहरे संकट से गुजर रहा है. इसका जवाब हम देंगे. जनता एक हो रही है.
दूसरी लड़ाई के लिए तैयार रहे आदिवासी : हेमंत
पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन कर संख्या बल से बौराई निरंकुश भाजपा सरकार ने झारखंडी समाज के शौर्य को ललकारा है. हमारी विरासत पर हमला बोला है. भाजपा ने एक्ट में संशोधन कर हमारी सामाजिक व आर्थिक आधार की जड़ें हिला कर रख दी है. लेकिन अब धैर्य का बांध टूट गया है. जवाब देना होगा और यह तभी संभव होगा, जब झारखंड राज्य के तमाम मूलवासी व आदिवासी एक मंच पर आयेंगे. एक लड़ाई झारखंड अलग की लड़े थे, अब दूसरी लड़ाई सीएनटी व एसपीटी एक्ट में हुए संशोधन के खिलाफ लड़नी है. आदिवासी व मूलवासी दूसरी लड़ाई के लिए तैयार रहें.
श्री सोरेन ने कहा कि पैसे की लालच में न आयें, जमीन की रक्षा करें. राज्य की जिस माटी को बचाने के लिए भगवान बिरसा मुंडा, वीर बुधु भगत, सिदो-कान्हू व जतरा टाना भगत सहित कई वीरों ने अपनी जान दे दी. झारखंड अलग राज्य के लिए दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने 40 वर्षो तक संघर्ष किया. उसी माटी को रघुवर सरकार हमसे छीनने में लगी हुई है. हमारे स्थानीय सांसद, विधायक व अधिकारी भी रघुवर सरकार का जी हुजूरी करने में लगे हैं. झारखंड राज्य के लोग सीधे और ईमानदार हैं. रघुवर सरकार इसी का फायदा उठाना चाह रही है. श्री सोरेन ने कहा कि रघुवर सरकार राज्य के आदिवासियों और मूलवासियों की जमीन को छीनने के लिए दमनकारी नीति अपना रही है, लेकिन रघुवर सरकार को यह पता नहीं है कि अब बात हमारे अस्तित्व की है और हम अपने अस्तित्व को बचाने के लिए अपनी जान तक दे सकते हैं.
हमारी जमीन को छीन कर हमें बेघर किया : चमरा लिंडा
बिशुनपुर विधायक चमरा लिंडा ने कहा कि हमारे पुरखों के बाद दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने हमारी जमीन और अस्तित्व के लिए लड़ाई लड़ी. वर्षों तक संघर्ष किया, जिसका परिणाम है कि आज हम एक अलग राज्य में रह रहे हैं.
लेकिन रघुवर सरकार राज्य के आदिवासियों और मूलवासियों की जमीन को लूट कर विस्थापित करने में लगी हुई है. भाजपा सरकार के शासन में हमारे बच्चों को नौकरी नहीं मिल रही है और हमारी जमीन भी हमारे हाथ से जाने के कगार पर है. इसके बचाव के लिए हमें एकजुट होकर एक बड़ी लड़ाई लड़नी होगी. श्री लिंडा ने कहा कि हमने शांति का परिचय देते हुए हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राष्ट्रपति से मुलाकात कर उन्हें समस्या से अवगत कराया है. उन्होंने उस समय कुछ कहा तो नहीं, लेकिन उम्मीद है कि वे हमारी दर्द को समझ गये होंगे. अब इसके बाद भी हमारी जमीन हमसे छीनने का प्रयास किया जाता है, तो भाजपा सरकार को मुंहतोड़ जवाब देंगे.
जल, जंगल और जमीन हमारा अस्तित्व है : पौलुस सुरीन
तोरपा विधायक पौलुस सुरीन ने कहा कि जल, जंगल और जमीन हमारा अस्तित्व है. ये चीजे हमारी जीवन से जुड़ी हैं. लेकिन रघुवर सरकार सीएनटी व एसपीटी एक्ट में बदलाव कर और स्थानीय व नियोजन की गलत नीति बना कर राज्यवासियों को छलने का काम कर रही है. रघुवर सरकार की इस मंशा को हम कभी पूरा नहीं होने देंगे. श्री सुरीन ने कहा कि रघुवर दास सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन कर हमारी जमीनों को हड़प कर पूंजीपतियों को देने का काम कर रही है. रघुवर सरकार कहती है कि राज्य का विकास होगा और विदेशों का दौरा कर विदेशियों को राज्य में निवेश करने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं, लेकिन हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे. जान देंगे, जमीन नहीं देंगे.
बिना जमीन के झारखंडी बेजान व अनाथ हैं : जिग्गा मुंडा
झामुमो के केंद्रीय सदस्य जिग्गा मुंडा ने कहा कि जमीन आदिवासी व मूलवासी समाज की आर्थिक पूंजी है. जमीन ही हमारी सामाजिक प्रतिष्ठा है. खेत हमारा बैंक व खलिहान है.
जमीन हमारा गर्व व स्वाभिमान है. यह हमारी सांस्कृतिक विरासत की बुनियाद है. बिना जमीन के झारखंडी बेजान व अनाथ हैं, लेकिन रघुवर सरकार ने हमारी जमीन को छीनने के लिए सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन कर हमें अपनी जमीन से बेदखल करने की योजना बनायी है. सरकारी की मंशा साफ नहीं है. हमारी जमीन पर पूंजीपतियों को बैठाने की तैयारी की गयी है, ताकि हम अपनी जमीन पर मजदूरी कर सकें और पूंजीपति राज, लेकिन झामुमो के रहते रघुवर सरकार कभी अपने मंसूबों पर सफल नहीं होगी.
भाजपा गरीबों को लूटने वाली सरकार है : भूषण ितर्की
झामुमो के पूर्व विधायक सह जिला अध्यक्ष भूषण तिर्की ने कहा कि पहले रघुवर सरकार की स्थानीय नीति, फिर सरकार की घोषित नियोजन नीति, इसके बाद आदिवासी व मूलवासी को उनकी जमीन से बेदखल करने के लिए सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन किया गया. सरकार की सोच गरीब जनता के प्रति ठीक नहीं है. इतिहास गवाह है. भाजपा पूंजीपतियों के इशारे पर काम करने वाली पार्टी है. गरीब जनता को लूटने वाली सरकार है भाजपा. अगर सरकार किसानों के बारे में सोचती, तो भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के तहत विकास कार्यों के लिए सरकार जमीन का अधिग्रहण क्यों नहीं कर रही है. इसके अंदर बहुत बड़ा रहस्य है. सरकार चाहती है कि यहां जो गरीब किसान हैं, अपने खेत में मजदूर व बंधुवा बन जायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement