29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज के प्रति पुरोहितों पर बड़ी जिम्मेवारी

रजावल चर्च में डिकन अय्यर कुजूर व डिकन माइकल बेंग का पुरोहिताभिषेक डुमरी (गुमला) : बिशप डुमरी प्रखंड के रजावल चर्च में बुधवार को डिकन अय्यर कुजूर व डिकन माइकल बेंग का अनुष्ठानों के बीच पुरोहिताभिषेक हुआ. मुख्य अधिष्ठाता बिशप पॉल लकड़ा ने पवित्र मिस्सा बलिदान अर्पित किया, जिसके बाद दोनों नवनियुक्त डिकनों को नवपुरोहित […]

रजावल चर्च में डिकन अय्यर कुजूर व डिकन माइकल बेंग का पुरोहिताभिषेक
डुमरी (गुमला) : बिशप डुमरी प्रखंड के रजावल चर्च में बुधवार को डिकन अय्यर कुजूर व डिकन माइकल बेंग का अनुष्ठानों के बीच पुरोहिताभिषेक हुआ. मुख्य अधिष्ठाता बिशप पॉल लकड़ा ने पवित्र मिस्सा बलिदान अर्पित किया, जिसके बाद दोनों नवनियुक्त डिकनों को नवपुरोहित के समूह में शामिल किया गया. बिशप पॉल लकड़ा ने अपने संदेश में कहा कि जिस प्रकार प्रभु के जन्म दिन के अवसर पर हम क्रिसमस मनाते हैं, उसी प्रकार हमारे लिये प्रभु अपने प्रेम, दया व भाईचारा का संदेश लोगों के बीच बांटने के लिए उपरोक्त दोनों पुरोहित को चुन कर भेजा है. गुमला धर्मप्रांत के लिए ईश्वर ने दो उपहार भेजा है. समाज के प्रति पुरोहितों की बड़ी जिम्मेवारी होती है.
प्रभु तेरे सभी वरदानों के लिए दोनों पुरोहितों का जीवन शुद्ध व सफल बनें. प्रभु यीशु की आत्मा का आशीर्वाद आप सभी के ऊपर बना रहे. इन्हें एक अच्छा शिक्षक बनाने की कृपा दें. मौके पर फादर रजत एक्का, फादर इलियस मिंज, फादर सिप्रियन कुजूर, फादर हेनरी कुल्लू, दोमनिक तिर्की, लुइस थॉमस एक्का, पात्रिक मिंज, अनुरंजन कुजूर, बोनीफास तिग्गा, प्रभुदास तिर्की, नाबोर मिंज, प्रोवेसियल सिस्टर मटिल्डा, सिस्टर कैथरीन, सिस्टर गुलाबी, सिस्टर ज्योति, सिस्टर रोमाल्दा, सिस्टर फलोरा, सिस्टर अनास्तासिया, सिस्टर व्यानी, सिस्टर एलिजाबेथ, सिस्टर प्रेमा एक्का व सिस्टर फलोरिना सहित काफी संख्या में ख्रीस्तीय धर्मावलंबी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें