Advertisement
सांसद-विधायक रूचि लेकर सड़क बनवाये
गुमला : गुमला के विभिन्न राजनीतिक पार्टी, व्यापारी, नगर परिषद व समाज सेवियों को कहना है कि बाइपास सड़क तभी मजबूत व जल्द बनेगी, जब स्थानीय सांसद व विधायक इसमें रूचि लेंगे. ठेकेदार के भरोसे काम नहीं होगा. क्योंकि वे अपने मन से काम कराते हैं. यही वजह है कि आठ माह गुजर गया. लेकिन […]
गुमला : गुमला के विभिन्न राजनीतिक पार्टी, व्यापारी, नगर परिषद व समाज सेवियों को कहना है कि बाइपास सड़क तभी मजबूत व जल्द बनेगी, जब स्थानीय सांसद व विधायक इसमें रूचि लेंगे.
ठेकेदार के भरोसे काम नहीं होगा. क्योंकि वे अपने मन से काम कराते हैं. यही वजह है कि आठ माह गुजर गया. लेकिन अभी तक काम धीरे चल रहा है. पूर्व राज्य मंत्री अशोक भगत ने कहा कि बाइपास सड़क गुमला शहर के लिए बहुत जरूरी है. काम की गुणवत्ता ठीक होनी चाहिए. सबसे बड़ी बात काम में तेजी हो. अगर काम नहीं हो रहा है, तो स्थानीय प्रशासन इसकी जांच करें. जिला परिषद के जिला उपाध्यक्ष केडी सिंह ने कहा कि बाइपास सड़क के निर्माण में लगातार घटिया निर्माण की शिकायत मिल रही है. इसकी मैं खुद जांच कर सरकार को रिपोर्ट करूंगा. ताकि काम की गुणवत्ता के साथ तेजी से काम हो सके.
वार्ड कमिश्नर अतुल बाड़ा ने कहा कि गुमला शहर के विकास के लिए जरूरी है कि जितना जल्द हो, बाइपास सड़क का निर्माण किया जाये. वार्ड कमिश्नर शैल मिश्र ने कहा कि सड़क बनने से गुमला शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या नहीं रहेगी. ऊपर से शहर का भी विस्तारीकरण होगा और विकास होगा. चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमित महेश्वरी ने कहा कि बाइपास सड़क नहीं रहने से अभी शहर में जाम लगती है. इससे दुकानदारों का व्यापार पर असर पड़ता है. शहर में कहीं पार्किग की भी व्यवस्था नहीं है. कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष शिवकुमार भगत टुनटुन ने कहा कि सड़क निर्माण में तेजी लाने व गुणवत्ता को लेकर आंदोलन करेंगे. क्योंकि कोई भी विकास का काम बिना आंदोलन के नहीं होगा.
ठेकेदार को चाहिए कि काम मजबूत व तेजी से करें. समाज सेवी राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि एक नागरिक होने के नाते मैंने बाइपास सड़क का निर्माण को देखने गया था. काम काफी घटिया हो रहा है. गुणवत्ता कहीं नहीं है. करोड़ों रुपये के काम को छोटे ठेकेदारों को दे दिया गया है. चेंबर के पूर्व अध्यक्ष अनमोल कुमार गुप्ता ने कहा कि गुमला शहर की तरक्की के लिए बाइपास सड़क जरूरी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement