11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड ग्रामीण बैंक ने बांटे “1.52 करोड़ ऋण

गुमला : झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के तत्वावधान में शुक्रवार को गुमला के नगर भवन में ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में झारखंड ग्रामीण बैंक की ओर से जिले के घाघरा, बसिया, पालकोट व भरनो प्रखंड के 152 स्वयं सहायता समूहों को 1.52 करोड़ रुपये ऋण दिया गया. प्रति महिला समूह […]

गुमला : झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के तत्वावधान में शुक्रवार को गुमला के नगर भवन में ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में झारखंड ग्रामीण बैंक की ओर से जिले के घाघरा, बसिया, पालकोट व भरनो प्रखंड के 152 स्वयं सहायता समूहों को 1.52 करोड़ रुपये ऋण दिया गया. प्रति महिला समूह को एक-एक लाख रुपये का ऋण दिया गया. इससे पूर्व मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव ने कार्यक्रम काशुभारंभ किया.
उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को रोजगार से जोड़ कर स्वावलंबी बनाने की सरकार की योजना है. इसके सफल क्रियान्वयन के लिए सरकार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन संचालित कर रही है. श्री उरांव ने ऋण में दी जा रही राशि की वापसी पर जोर देते हुए कहा कि बैंक ऋण के रूप में जो राशि दे रहा है, उसे अनुदान न समझें. समय पर राशि को वापस भी करें. वहीं नोटबंदी व कैशलेश पर श्री उरांव ने कहा कि नयी व्यवस्था आने पर थोड़ी बहुत परेशानी होती है.
धीरे-धीरे सब कुछ सामान्य हो जाता है. नोटबंदी का फैसला पीएम का एक साहसिक कदम है. अब कैशलेश पर जोर दिया जा रहा है. भ्रष्टाचार को खत्म करने के उद्देश्य से सरकार कैशलेश ट्रांजेक्शन पर जोर दे रही है. लेकिन कैशलेश सिस्टम तभी सुचारू रूप से काम करेगा, जब बैंक में खाता हो. इसलिए जिनका खाता बैंक में अभी तक नहीं खुल पाया है, वे खाता खुलवा लें और सभी प्रकार के लेनदेन कैशलेश करें.
उपायुक्त श्रवण साय ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि प्रत्येक घर से एक महिला अपने क्षेत्र के महिला समूह से जुड़ कर काम करें. पुरुष यदि बाहर काम करने जाता है, तो महिला का दायित्व बनता है कि घर की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने में सहयोग करे. इसके लिए महिलाओं के पास महिला समूह एक बेहतर माध्यम है. महिलाएं समूह से जुड़ कर आर्थिक स्थिति सुधारें. उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने शिविर का आयोजन कर झारखंड ग्रामीण बैंक द्वारा दिये जा रहे ऋण की सराहना की.
साथ ही समूह की महिलाओं को ऋण का सदुपयोग करने और समय पर ऋण की राशि को वापस करने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर एसपी चंदन कुमार झा, एसी आलोक शिकारी कच्छप सोसाइटी की डीपीएम मनीषा सांचा, ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष बृज लाल, एनके साही, सदर एसडीओ कृष्ण कन्हैया राजहंस, भाजपा जिला अध्यक्ष सविंद्र कुमार सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें