Advertisement
बच्चों पर प्रभु का विशेष आशीष : ख्रिस्टोफर
गुमला : संत इग्नासियुस हाई स्कूल व प्लस टू गुमला में बुधवार को रंगारंग कार्यक्रमों के बीच ख्रीस्तमस गैदरिंग मनायी गयी. इस अवसर पर हाई स्कूल व प्लस टू के विद्यार्थियों ने प्रभु यीशु से संबंधित नृत्य, गीत व नाटक का मंचन कर उपस्थित लोगों को मन मोहा. मौके पर रेक्टर फादर ख्रिस्टोफर लकड़ा ने […]
गुमला : संत इग्नासियुस हाई स्कूल व प्लस टू गुमला में बुधवार को रंगारंग कार्यक्रमों के बीच ख्रीस्तमस गैदरिंग मनायी गयी. इस अवसर पर हाई स्कूल व प्लस टू के विद्यार्थियों ने प्रभु यीशु से संबंधित नृत्य, गीत व नाटक का मंचन कर उपस्थित लोगों को मन मोहा. मौके पर रेक्टर फादर ख्रिस्टोफर लकड़ा ने कहा कि क्रिसमस पारिवारिक त्योहार है. कई लोग अपने घरों को छोड़ कर कमाने के लिए बाहर प्रदेशों की ओर जाते हैं, जो क्रिसमस पर अपने घर लौटते हैं और परिवार के संग खुशियां मनाते हैं. फादर ख्रिस्टोफर ने कहा कि ईसा मसीह ने इस दुनिया में जन्म लेकर आनंद व खुशी का पैगाम दिया. बच्चों पर ईसा मसीह का विशेष आशीष है.
इस बात को उन्होंने स्वयं सिद्ध करते हुए इस दुनिया में एक नवजात शिशु के रूप में जन्म लिया और सभी ओर खुशियां ही खुशियां बिखेरा. प्रधानाचार्य फादर इरेनसियुस मिंज ने कहा कि मनुष्य ईश्वर की एक सर्वोत्तम रचना है, लेकिन मनुष्य अपनी महत्ता को भूलता जा रहा है. ईशा मसीह ने इस दुनिया में एक मनुष्य के रूप में जन्म लेकर मनुष्यों को बेहतर बनना सिखाया. दुनिया में प्रेम व शांति का संदेश दिया.
इस अवसर पर एराउज के निदेशक फादर अनुरंजन हासा पूर्ति, प्लस टू के प्रधानाध्यापक फादर मनोहर खोया, फादर प्रफुल्ल व फादर विजय, फादर फ्लोरेंस, अजीता लकड़ा, ताराशंकर मुखर्जी, नीलम पकाश लकड़ा, नेम्हा रेणुका मिंज, रश्मि प्रसाद, सीमोन कुजूर, नर्मदेश्वर पाठक, अनिल केरकेट्टा, हरिकिशोर शाही सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, विद्यार्थी व अभिभावक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement