13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा शक्ति को मजबूत बनाने की कोशिश

बिशुनपुर(गुमला) : झारखंड राज्य का प्रथम पीएम कौशल केंद्र का उदघाटन विकास भारती बिशुनपुर में किया गया. पहले बैच की पढ़ाई भी शुरू हो गयी. मौके पर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा : आज हमारे झारखंड राज्य के लिए खुशी का पल है. राज्य के गुमला जिला स्थित बिशुनपुर में कौशल केंद्र […]

बिशुनपुर(गुमला) : झारखंड राज्य का प्रथम पीएम कौशल केंद्र का उदघाटन विकास भारती बिशुनपुर में किया गया. पहले बैच की पढ़ाई भी शुरू हो गयी. मौके पर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा : आज हमारे झारखंड राज्य के लिए खुशी का पल है. राज्य के गुमला जिला स्थित बिशुनपुर में कौशल केंद्र खुला है. इस इलाके के युवक-युवती इसका लाभ उठायें. पीएम ने कानपुर से कौशल केंद्र का उदघाटन कर युवा शक्ति को मजबूत करने की दिशा में अच्छी शुरुआत की है. इस इलाके के विकास के लिए केंद्र की भूमिका अहम होगी. हमारे युवाओं को इस केंद्र से भरपूर लाभ मिलेगा. दूसरे राज्य जाने वाले युवाओं को हुनर मिलेगा. पीएम चाहते हैं कि तकनीकी शिक्षा बढ़े. युवाओं का स्कील डेवलपमेंट हो, ताकि उनकी बेरोजगारी कम हो. यह पूरा इलाका कृषि प्रधान जिला है. गुमला जिला से पलायन रोकने में कौशल केंद्र लाभदायक साबित होगा.
बेरोजगारी में भटक रहे युवक : विधायक
विधायक शिवशंकर उरांव ने कहा : नेतरहाट टूरिस्ट प्लेस है. यहां देश-विदेश से लोग आते हैं. नेतरहाट जाने के मार्ग पर बिशुनपुर है. 1983 के पहले यह इलाका विकास से दूर था, लेकिन 1983 में जब से बिशुनपुर में विकास भारती ने काम करना शुरू किया, इस इलाके का विकास शुरू हुआ है. बिशुनपुर में कौशल केंद्र शुरू होना बड़ी बात है. पीएम युवाओं के विकास के लिए काम कर रहे हैं.
युवा बढ़ेंगे, तभी देश समृद्ध होगा : समीर
पूर्व विधायक समीर उरांव ने कहा : गुमला जिला के लिए आज गर्व की बात है. बिशुनपुर में पीएम कौशल केंद्र खुला है. यह झारखंड का पहला केंद्र है. बिशुनपुर प्रखंड काफी पिछड़ा है. यहां संसाधन की कमी है.
बेरोजगारी है. गरीबी है, पर खुशी इस बात की है कि पीएम ने बिशुनपुर को कौशल केंद्र के लिए चुना है. बेरोजगार प्रशिक्षण लेकर इसका लाभ उठायें. युवा आगे बढ़ेगा, तभी देश समृद्ध होगा. राज्य समन्वयक पंकज सिंह ने कहा : इस प्रशिक्षण में 18 से 35 वर्ष के प्रतिभागी भाग लेंगे. सभी को आधार कार्ड लाना अनिवार्य है. यह उग्रवाद इलाका है. कौशल केंद्र से प्रशिक्षण लेकर आप मिशाल पेश करें.
आप लेनदेन कैशलेस करें : उपायुक्त
गुमला के डीसी श्रवण साय ने कहा : बिशुनपुर में प्रशिक्षण केंद्र खोलना अच्छी पहल है. प्रशिक्षण के बाद प्लेसमेंट का भी लाभ मिलेगा. अच्छे अंक लाने वालों को नौकरी मिलेगी. इस जिले से पलायन हो रहा है. वैसे लोग, जो पलायन कर रहे हैं, उन्हें कौशल का प्रशिक्षण देकर आगे बढ़ने का अवसर दिया जा रहा है. डीसी ने लोगों से कैशलेस ट्रांजेक्शन करने का आह्वान किया.
खाली दिमाग में शैतान होता है : एसपी
एसपी चंदन कुमार झा ने कहा : जिस इलाके में संसाधन की कमी होती है, उस इलाके के लोग संसाधन के महत्व को ज्यादा समझते हैं. आपके आगे बढ़ने में संसाधन की कमी बाधा न बनें, इसके लिए केंद्र से प्रशिक्षण लेकर उसका लाभ लें. आइटी का सही उपयोग कर आप आगे बढ़ें. आप युवा जितना आगे बढ़ेंगे, उस इलाके से उग्रवाद उतना ही कम होगा. खाली दिमाग शैतान का होता है, इसलिए आप काम करें, जरूर आगे बढ़ेंगे.
पांच अन्य जिलों में केंद्र खुलेगा : पांडेय
विकास भारती के संयुक्त सचिव कमलाकांत पांडेय ने कहा : आज कानपुर से पीएम ने देश के 14 राज्यों में 31 केंद्र का ऑन लाइन उदघाटन किया है. सुदर्शन भगत के संसदीय इलाके में यह बहुत बड़ी योजना है. अभी गुमला के विकास भारती में केंद्र शुरू हुआ है. आने वाले दिनों में झारखंड राज्य के अन्य पांच जिलों में यह केंद्र खुलेगा. इसकी स्वीकृति सरकार के स्तर से मिल गयी है. धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष महेंद्र उरांव ने किया.
मौजूद प्रमुख लोग
कार्यक्रम में एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत, थाना प्रभारी मणिलाल राणा, कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार, भूमि संरक्षण पदाधिकारी विजय आनंद, श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार, कृषि विज्ञान केंद्र की श्वेता विश्वकर्मा, शीला खेस, निशा तिवारी, चंपा भगत, प्रमुख रामप्रसाद बड़ाइक, बीडीओ उदय कुमार सिन्हा, समाज सेवी भिखारी भगत, पंकज सिंह, महेंद्र भगत, अजीत उरांव, अमरेंद्र कुमार, प्रशांत त्रिपाठी, अटल बिहार तिवारी, बैंक प्रबंधक बुधदेव उरांव, बीस सूत्री अध्यक्ष जगत ठाकुर, प्रदीप उरांव, कृष्णा सिंह, कृष्णा यादव, व्यास चंद्र गुप्ता, ओम सिंह, केदार साहू व आशीष साहू समेत प्रखंड के कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें