29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो की प्रमंडल स्तरीय आक्रोश रैली 10 जनवरी को

गुमला : झारखंड मुक्ति मोरचा की प्रमंडल स्तरीय बैठक सोमवार को सर्किट हाउस गुमला में हुई. अध्यक्षता पूर्व विधायक सह जिलाध्यक्ष भूषण तिर्की ने की. बैठक में केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि सीएनटी, एसपीटी एक्ट में संशोधन झारखंड के लोगों के लिए काला कानून है. इससे छोटानागपुर क्षेत्र में निवास करने वाले […]

गुमला : झारखंड मुक्ति मोरचा की प्रमंडल स्तरीय बैठक सोमवार को सर्किट हाउस गुमला में हुई. अध्यक्षता पूर्व विधायक सह जिलाध्यक्ष भूषण तिर्की ने की. बैठक में केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि सीएनटी, एसपीटी एक्ट में संशोधन झारखंड के लोगों के लिए काला कानून है.

इससे छोटानागपुर क्षेत्र में निवास करने वाले आदिवासी व मूलवासी शोषण का शिकार होंगे. इस एक्ट में हुए संशोधन के खिलाफ जिला मुख्यालय में 10 जनवरी को आहूत प्रमंडलस्तरीय आक्रोश रैली सभा में हजारों की संख्या में लोगों से शामिल होने की अपील की. केंद्रीय सदस्य जिग्गा मुंडा ने कहा कि सीएम रघुवर दास छोटानागपुर क्षेत्र की जनता के साथ घोर अन्याय कर रही है. इससे झामुमो बरदाश्त नहीं करेगा. अन्य वक्ताओं ने कहा कि सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ नये सिरे से उलगुलान की आवश्यकता है.

10 जनवरी को प्रमंडलस्तरीय कार्यक्रम में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन सहित विधायक चमरा लिंडा, पौलुस सुरीन, अमित महतो सहित कई नेता शिरकत कर झारखंडी एकता का दमखम दिखायेंगे. मौके पर रांची जिलाध्यक्ष सुशीला एक्का, लुइस कुजूर, जुबैर आलम, सुखदेव उरांव, पूर्व विधायक बसंत लोंगा, वर्षा गाड़ी, सतीश प्रसाद, लालदेव भगत, रंजीत कुमार, रंधीर कुमार व सिकंदर कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें