25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार की आमद, मरहबा …

गुमला में निकला ईद मिलादुन्नबी का जुलूस गुमला : गुमला में सोमवार को ईद मिलादुन्नबी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्म दिवस पर मनाये जानेवाले इस पर्व पर गुमला शहर में अंजुमन इसलामियां ने जुलूस निकाला. जुलूस में हजारों की संख्या में मुसलिम धर्मावलंबी शामिल हुए. जुलूस थाना रोड से […]

गुमला में निकला ईद मिलादुन्नबी का जुलूस
गुमला : गुमला में सोमवार को ईद मिलादुन्नबी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्म दिवस पर मनाये जानेवाले इस पर्व पर गुमला शहर में अंजुमन इसलामियां ने जुलूस निकाला. जुलूस में हजारों की संख्या में मुसलिम धर्मावलंबी शामिल हुए. जुलूस थाना रोड से होते हुए टावर चौक (शहीद चौक), सिसई रोड और मेन रोड से होते हुए पुन: थाना चौक पहुंच कर संपन्न हुआ. जुलूस में शामिल लोग सरकार की आमद मरहबा, दिलदार की आमद मरहबा, हुजूर की आमद मरहबा, नारे तकदीर अल्लाह ओ अकबर, मोहम्मद ए रसुल्लाह सहित पैगंबर हजरत मोहम्मद से संबंधित नारा लगाते हुए चल रहे थे.
गुमला शहर के विभिन्न चौराहों पर उल्लेमाओं ने पैगंबर हजरत मोहम्मद से संबंधित उलेमा की तकरीर की. जुलूस का नेतृत्व गुमला शहर के जामा मसजिद के इमाम अहमद मिस्बाही, गौशिया मोती मसजिद के कारी गुफरान, मसजिद कादरिया के मौलाना कासिद रजा, मसजिद रजा-ए-हबीब के कारी रमजान, मदरसा इसलामिया के मौलाना राशेदुल कादरी सहित विभिन्न मसजिदों के मौलाना, अंजुमन इसलामियां गुमला के कार्यवाह सदर मोहम्मद आशिक अंसारी, निवर्तमान सदर सलीम खान, आफताब अंजुम, फिरोज आलम, अधिवक्ता शोएब, मोहम्मद मुस्ताक, सरफराज कुरैशी, अधिवक्त शीष आलम, शमीम वारसी, बीस सूत्री सदस्य शमीम खान, सलाउद्दीन अंसारी, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद महताब, मेराल इलियास, लियाकत मास्टर, मोहम्मद शेरू खान, सैय्यद खालिद, सरवर आलम, अनवर खान, मुन्ना खान, मोहम्मद मकसूद, आफताब खान, सैय्यद जुन्नू रैन, रियाज खान, नजीर खान, जाकीर खान, कलाम राय, मोहम्मद जाहिद, मोहम्मद कल्लन, मुसलिम अंसारी, मोहम्मद अनीस, मोहम्मद सरफराज, सफदर खान, मोहम्मद आजाद ने किया.
मोहम्मद मिन्हाज व मोहम्मद खुर्शीद आलम ने कहा कि ईद मिलादुन्नबी का पर्व हमें आपसी प्रेम व भाईचारगी का संदेश देता है.
जुलूस में 40 मदरसा व क्लब शामिल हुए
जुलूस में जामा मसजिद, गौशिया मोती मसजिद, मसजिद कादरिया, मसजिद रजा-ए-हबीब, मदरसा इसलामियां, तथा दावत-ए-इसलामी, फाइट क्लब, फातमा क्लब, आजाद बस्ती, गोल्डेन क्लब, अली नगर, इसलापुर चौक, कुरैशी मुहल्ला, सिसई रोड, जामा मसजिद रोड, गौश नगर, हुसैन नगर सहित विभिन्न मसजिदों, मदरसा और क्लब के लगभग 40 लोग शामिल हुए.
नो इंट्री का पालन नहीं, परेशानी
जुलूस निकलने के बाद बड़े वाहनों को नो इंट्री स्थल पर नहीं रोका गया. इससे जुलूस में शामिल लोगों को परेशानी हुई. कई बड़े वाहन शहर में घुस गये. उसी समय टावर चौक के समीप से जुलूस गुजर रहा था. जाम का नजारा हो गया था. मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने किसी प्रकार वाहनों को निकाल कर जाम खाली कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें