Advertisement
जिले में 11000 कंबल बांटा जायेगा
गुमला : सामाजिक सुरक्षा कोषांग की ओर से जिले के 11 हजार वृद्ध व असहायों को कंबल दिया जायेगा. इसके लिए लेबर डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उपायुक्त श्रवण साय व सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक नेहा संजना खलखो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. प्रिंसिपल सेकेट्ररी ने कहा […]
गुमला : सामाजिक सुरक्षा कोषांग की ओर से जिले के 11 हजार वृद्ध व असहायों को कंबल दिया जायेगा. इसके लिए लेबर डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उपायुक्त श्रवण साय व सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक नेहा संजना खलखो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. प्रिंसिपल सेकेट्ररी ने कहा है कि ठंड का प्रभाव बढ़ गया है.
इसे देखते हुए जिले के वृद्ध व असहायों का सूची तैयार करना शुरू कर दें और जल्द ही उन्हें कंबल उपलब्ध करायें. इस पर उपायुक्त ने बताया कि जिले में 12 प्रखंड व अंचल हैं. सभी स्थानों से सूची तैयार कर ली गयी है. प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने 20 दिसंबर से पहले जिले भर में समारोह का आयोजन कर कंबल वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. यह भी निर्देश दिया कि समारोह में स्थानीय स्तर के जनप्रतिनिधियों को विशेष रूप से आमंत्रित करें और उन्हीं के माध्यम से कंबल वितरण करना सुनिश्चित करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement