Advertisement
सामूहिक हत्याकांड का आरोपी जेम्स गिरफ्तार
बिशुनपुर (गुमला) : बिशुनपुर थाना पुलिस ने सामूहिक हत्याकांड के आरोपी जेहनगुटुवा गांव के जेम्स उरांव को गिरफ्तार किया है. वर्ष 2005 से वह फरार था. इसी साल 25 जून को उसने हेलता गांव के बिछलाल उरांव की हत्या की थी. जेम्स पर रायडीह में एक ईंट भट्ठा व्यवसायी के अपहरण का भी आरोप है. […]
बिशुनपुर (गुमला) : बिशुनपुर थाना पुलिस ने सामूहिक हत्याकांड के आरोपी जेहनगुटुवा गांव के जेम्स उरांव को गिरफ्तार किया है. वर्ष 2005 से वह फरार था. इसी साल 25 जून को उसने हेलता गांव के बिछलाल उरांव की हत्या की थी. जेम्स पर रायडीह में एक ईंट भट्ठा व्यवसायी के अपहरण का भी आरोप है. गुरुवार की शाम को रणनीति बना कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया.
इस आशय की जानकारी एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि 25 जून को हेलता गांव निवासी बिछलाल उरांव अपने बेटे दीपांशु उरांव का जन्म दिन मना रहा था, तभी जेम्स ने गोली मार कर उसकी हत्या कर दी है. उस समय केस दर्ज कर पुलिस ने मामले का अनुसंधान शुरू किया. आरोपियों को पकड़ने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इसमें थाना प्रभारी मणिलाल राणा भी थे. गुरुवार को सूचना मिली कि जेम्स अपने गांव आया हुआ है.
इसके बाद गांव जाकर रणनीति बना कर जेम्स को गिरफ्तार कर लिया गया. एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद के अनुसार, जेम्स ने बिछलाल उरांव की हत्या के अलावा कई कांडों में अपनी संलिप्तता बतायी है. उसने अपने कई साथियों के नाम भी बताये हैं. प्रेस कांफ्रेंस में इंस्पेक्टर पीवी वर्मा व थाना प्रभारी मणिलाल राणा भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement