Advertisement
भरनो प्रखंड को कैशलेस बनाना है : उपायुक्त
भरनो : प्रखंड कार्यालय सभागार में कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गुरुवार को कार्यशाला हुई. अध्यक्षता डीसी श्रवण साय ने की. डीसी ने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत कैशलेस ट्रांजेक्शन के लिए भरनो को सबसे आगे रखा गया है. दक्षिणी भरनो पंचायत में कैशलेस पर जोर दिया जायेगा. व्यापारियों व राशन […]
भरनो : प्रखंड कार्यालय सभागार में कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गुरुवार को कार्यशाला हुई. अध्यक्षता डीसी श्रवण साय ने की. डीसी ने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत कैशलेस ट्रांजेक्शन के लिए भरनो को सबसे आगे रखा गया है. दक्षिणी भरनो पंचायत में कैशलेस पर जोर दिया जायेगा. व्यापारियों व राशन दुकानदारों को कैशलेस ट्रांजेक्शन की जानकारी दी गयी. सभी व्यावसायिक कार्य कैशलेस हो, इसके लिए दुकानदारों को प्रशिक्षण दिया गया. दुकानदारों को मशीन खरीदने को कहा गया. कहा गया कि कैशलेस ट्रांजेक्शन पर भरनो में 10 दिसंबर को उपायुक्त प्रखंड के शिक्षकों व राशन दुकानदारों के साथ बैठक करेंगे. शिक्षकों को अपना डेविट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता व मोबाइल लेकर आने का निर्देश दिया गया.
मौके पर डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, एलडीएम यूडी बागे, डीइओ जयंत मिश्र, डीएसइ गनौरी मिस्त्री, बीस सूत्री अध्यक्ष अनिल गुप्ता, प्रमुख बसंती कुमारी, एसबीआइ मैनेजर रवि साहू, बीओआइ शाखा मैनेजर आशिक अंसारी, बीपीओ आराधना राय,अरखितानंद देवघरिया, भोला प्रसाद केसरी, अशोक केसरी, मदनलाल अग्रवाल, बिहारीलाल अग्रवाल, सुनील केसरी, हरिशंकर शाही, नटवर लाल, खालिक मियां, संतोष केसरी, श्रीकांत केसरी, विष्णु केसरी, मनोज केसरी व पंकज केसरी सहित व्यापारी व अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement