13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब कैश लेस से होगा लेन-देन

गुमला : गुमला जिला में कैश लेस से लेन-देने की व्यवस्था को लागू करने के लिए डीसी श्रवण साय व एसपी चंदन कुमार झा ने विभिन्न सरकारी विभाग, व्यापारी व अन्य लोगों के साथ विकास भवन में बैठक की. मुख्यमंत्री के निर्देश के आलोक में उपायुक्त श्री साय ने विकास भवन के सभागार में संपन्न […]

गुमला : गुमला जिला में कैश लेस से लेन-देने की व्यवस्था को लागू करने के लिए डीसी श्रवण साय व एसपी चंदन कुमार झा ने विभिन्न सरकारी विभाग, व्यापारी व अन्य लोगों के साथ विकास भवन में बैठक की.
मुख्यमंत्री के निर्देश के आलोक में उपायुक्त श्री साय ने विकास भवन के सभागार में संपन्न ऑफिसर्स, चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं बैंकर्स की संयुक्त बैठक में कहा कि दो दिसंबर से 10 दिसंबर 2016 तक गुमला जिला सहित पूरे झारखंड में कैश लेस अभियान चलेगा. इस अभियान के तहत जिला के हर गांव व पंचायत में प्रत्येक व्यक्ति का खाता खोलने व जनधन खाता एक्टिव करने पर विशेष जोर दिया जायेगा. चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों से आग्रह किया गया है कि वे जिला के सभी छोटे-बड़े व्यापारियों को कैश लेस व्यापार के लिए प्रोत्साहित करें. उपायुक्त ने कहा कि जिला के सभी पदाधिकारी व कर्मचारी जिला में सबसे पहले कैश लेस काम की शुरुआत कर इसका आगाज करेंगे.
क्रेडिट कार्ड, डेविड कार्ड व मोबाइल बैंकिंग पर जोर देते हुए आम जनों के लिए इसके प्रशिक्षण की व्यवस्था सहित एनसीसी कैडेट व पंचायत स्वयं सेवकों को प्रशिक्षित कर जिला के हर गांव के प्रत्येक घर को कैश लेस व्यवस्था से जोड़ने पर बल दिया जायेगा. उन्होंने उपस्थित बैंकर्स, चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं जिला के अधिकारियों से इस अभियान को तेज गति से चलाने का अनुरोध किया. बैठक में बैंक कर्मियों, पदाधिकारियों व व्यवसायियों को एनआइसी के माध्यम से प्रोजेक्टर की सहायता से कैश लेस व्यवस्था को सुगमता पूर्वक चालू करने की जानकारी दी गयी.
बैठक में उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, डायरेक्टर नयन तारा केरकेट्टा, मुस्तकीम अंसारी, एसडीओ कृष्ण कन्हैया राजहंस, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमित महेश्वरी, पदम साबू, मो सब्बू, मनीष हिंदुस्तान व राजेश लोहानी सहित बैंक कर्मी व पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें