Advertisement
सनराइज व एलडीटी की टीम ने मैच जीते
गुमला डिस्ट्रिक्ट सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग मैच राहुल कुमार के ऑलराउंडर प्रदर्शन पर मैन ऑफ द मैच दिया गया. गुमला : परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में चल रही गुमला डिस्ट्रीक्ट सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का मंगलवार को दो मैच खेला गया. पहले मैच में सनराइज क्रिकेट एकेडमी गुमला ने छारदा क्रिकेट क्लब को चार विकेट […]
गुमला डिस्ट्रिक्ट सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग मैच
राहुल कुमार के ऑलराउंडर प्रदर्शन पर मैन ऑफ द मैच दिया गया.
गुमला : परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में चल रही गुमला डिस्ट्रीक्ट सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का मंगलवार को दो मैच खेला गया. पहले मैच में सनराइज क्रिकेट एकेडमी गुमला ने छारदा क्रिकेट क्लब को चार विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए छारदा ने 29.2 ओवर में 162 रन बनाये.
अजीत कुमार ने 57, गुलशन कुमार ने 26 व उत्तम कुमार ने 21 रन बनाये. सनराइज की ओर से सरफराज चार व विवेक राइडर तीन विकेट प्राप्त किये. जवाबी पारी खेलने उतरी सनराइज की टीम 32.4 ओवर में छह विकेट खोकर 165 रन बना कर मैच जीत लिया. इसमें आकाश पाल ने नाबाद 64 रन, विपिन तिवारी ने 20 व विकास सिंह ने 19 रन बनाये. छारदा की ओर से अदनान खान ने चार व अभिमन्यु ने एक विकेट लिया. सनराइज के आकाश पाल को मैन ऑफ द मैच दिया गया.
दूसरे मैच में एलडीटी ने बीसीसी किंग्स को छह रन से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए एलडीटी ने 35 ओवर में नौ विकेट खोकर 189 रन बनाये. राहुल कुमार ने 58, आशीष भगत ने 37 व आकाश आनंद ने 12 रन बनाये. बीसीसी की ओर से आमिर व राहिल ने दो-दो विकेट लिये. जवाबी पारी खेलने उतरी बीसीसी की टीम 183 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. रासिद अली ने 36, फरहीम खान ने 34 व उज्ज्वल ने 29 रन बनाये. एलडीटी की ओर से राहुल कुमार व विवेक उरांव ने दो-दो विकेट लिये. राहुल कुमार के ऑलराउंडर प्रदर्शन के कारण उसे मैन ऑफ द मैच दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement