गुमला : चेंबर ऑफ कॉमर्स गुमला ने बजट पूर्व संगोष्ठी कार्यक्रम में वित्तीय वर्ष 2017-18 के बजट के लिए ज्ञापन के माध्यम से झारखंड सरकार को सुझाव दिया है. साथ ही जिले के विकास के लिए पूर्व से लंबित पड़ी कई महत्वपूर्ण मांगों को पूरा करने की मांग की है. गुमला में शीत भंडार गृह की स्थापना करने, गुमला में भरपूर मात्रा में होने वाले वनोत्पाद व खनिज के लिए उद्योग की स्थापना करने, हैवी मोटर चालक प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना करने, राज्य में किसी भी प्रकार के नये कर (टैक्स) अथवा अन्य प्रकार के टैक्स में वृद्धि न कर वर्तमान में जो टैक्स लगा है,
उसे सुचारू रूप से चलाने, राजस्व वृद्धि के लिए राज्य के सीमा क्षेत्र से लगने वाले अंतरराज्ययीय चेकपोस्ट की स्थापना यथाशीघ्र करने, कार्तिक उरांव महाविद्यालय गुमला में स्नातकोत्तर के सभी विषयों की पढ़ाई शुरू कराने, राज्य के मानचित्र में गुमला जिला स्थित डुमरी प्रखंड के टांगीनाथ धाम, पालकोट प्रखंड का पंपापुर पहाड़, टोटो का आंजन धाम, बसिया का बाघमुंडा जलप्रपात व घाघरा प्रखंड के हापामुनी धाम व देवाकी धाम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने व राज्य के व्यापारियों के लिए ई-गवर्नेस सिस्टम को सरल बनाने आदि का सुझाव दिया है. ज्ञापन में अध्यक्ष अमित माहेश्वरी, सचिव हिमांशु केसरी, राजेश कुमार गुप्ता, राजेश लोहानी, सरजू प्रसाद साहू, अभिजीत कुमार जायसवाल व पदम साबू के नाम हैं.