गुमला बस पड़ाव में बढ़ती चोरी की घटनाओं में रोक लगाने की मांग को लेकर चेंबर ने डीएसपी से बात की.
गुमला. गुमला शहर आैर बस पड़ाव में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग को लेकर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने डीएसपी कपिंद्र उरांव से बात की. चेंबर के सचिव हिमांशु केशरी, उपाध्यक्ष महेश लाल, पीआरओ राजेश लोहानी, कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता, सरजू प्रसाद व अभिजीत जायसवाल ने कहा कि चोरी की घटना पर रोक नहीं लगने पर गुमला में कोई व्यवसायी दुकान नहीं करेगा. पूर्व में इसी प्रकार अपराधिक व उग्रवादी घटना के डर से गुमला के कई व्यापारी पलायन कर गये हैं. अब वे रांची या फिर किसी दूसरे शहर में शिफ्ट हो गये हैं और अपना व्यवसाय कर रहे हैं.
चोरी करनेवाले गिरोह को पकड़ने, पूर्व में जिन दुकानों में चोरी हुई हैं, उन दुकानदारों को मुआवजा देने, रात 11 बजे के बाद शहर में पुलिय पेट्रोलिंग तेज करने, संदिग्ध लोगों को पकड़ने व गुमला के बस पड़ाव में पुलिस पिकेट की स्थापना की मांग की है. हिमांशु केशरी ने कहा कि चोरी की घटनाओं को लेकर एसपी चंदन कुमार झा से मिल कर ज्ञापन सौंपा जायेगा. इसके बाद भी अगर कोई कार्रवाई नहीं होती, है कि चेंबर आंदोलन करेगा.