11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार को देंगे नोट की कमी की जानकारी : देवन

दौरा. संयुक्त सचिव व उपलेखा नियंत्रक गुमला आये गुमला : भारत सरकार के संयुक्त सचिव देवेश देवन व राज्य सरकार के उपलेखा नियंत्रक दिवाकर चंद्र झा ने गुरुवार को गुमला में जिले के अधिकारियों व विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक की. श्री देवन ने पुराने 500 और 1000 रुपये की नोटबंदी के […]

दौरा. संयुक्त सचिव व उपलेखा नियंत्रक गुमला आये
गुमला : भारत सरकार के संयुक्त सचिव देवेश देवन व राज्य सरकार के उपलेखा नियंत्रक दिवाकर चंद्र झा ने गुरुवार को गुमला में जिले के अधिकारियों व विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक की.
श्री देवन ने पुराने 500 और 1000 रुपये की नोटबंदी के बाद बैंकों में पुराने नोट के बदलने अथवा निकासी करने वाले ग्राहक को दिये जाने वाले नये नोट, एटीएम व बैंकों में ग्राहकों की सुविधा आदि पर चर्चा की. समस्याओं की जानकारी ली. शाखा प्रबंधकों ने नये नोट की कमी के कारण होने वाली परेशानियों के बारे में बताया और नये नोट उपलब्ध कराने की मांग की. बताया कि नये नोट की कमी के कारण ग्राहकों को नये नोट न तो बैंक से उपलब्ध कराया जा रहा है और न ही एटीएम से. 100 रुपये के पुराने नोट को एटीएम में डाला गया था, लेकिन अधिक पुराने होने के कारण नोट एटीएम में फंसने व फटने की शिकायत मिलने के बाद पुराने नोट नहीं डाले गये हैं. जो बैंक में ही हैं.
2000 रुपये के नोट भी उपलब्ध है. वहीं बैंक खाता में आय से अधिक का ट्रांजेक्शन होने के संबंध में श्री देवन द्वारा पूछे जाने पर शाखा प्रबंधकों ने बताया गया कि बैंक में हर प्रकार के जमा व निकासी की ऑनलाइन रिपोर्टिंग हो रही है. बैठक में नोटबंदी की समस्या के समाधान को लेकर को-ऑपरेटिव बैंक का सहयोग लेने पर बल दिया गया. बैंक के प्रतिनिधि ने बताया कि को-ऑपरेटिव बैंक में गत 15 नवंबर से पुराने 500 व 1000 रुपये का नोट लेना बंद है. जिससे सबसे ज्यादा परेशानी इसी बैंक के ग्राहकों को हो रही है.
इस बैंक के लगभग 77 हजार ग्राहक हैं. अभी बैंक के कई ग्राहकों के पास पुराने नोट हैं, जो बदली करने के लिए दूसरे बैंकों का चक्कर लगा रहे हैं. बैठक के बाद श्री देवन ने पत्रकारों को बताया कि बैंकों में कैश की कमी है, लेकिन जल्द ही स्थिति सुधरेगी. दूसरे जिलों की अपेक्षा गुमला जिला को कैश कम मिलने के सवाल पर श्री देवन ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. फिर भी सरकार के पास कैश उपलब्ध कराने की बात रखेंगे. बैठक में उपायुक्त श्रवण साय, पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा, उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा व अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप सहित विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे.
अभी तक नहीं आया 500 का नया नोट: बैठक में नये 500 के नोट पर भी चर्चा की गयी. बैंक प्रतिनिधियों ने कहा कि यदि बैंकों को 500 का नया नोट उपलब्ध करा दिया जाता है, तो बड़ी राहत होगी. बड़े शहरों में 500 का नया नोट आ गया है, लेकिन यहां अभी तक नहीं आया है.
वहीं ग्राहक को बैंक में 2000 रुपये का नोट देने पर ग्राहक द्वारा बाजार में छुट्टा नहीं मिलने की बात कह कर 100 रुपये के नोट की मांग की जाती है. यदि 500 का नया नोट भी आ जाये, तो सुविधा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें