लोहरदगा/गुमला : तीन इनामी उग्रवादियों ने गुरुवार को पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया. इनमें लोहरदगा में दो लाख रुपये का इनामी भाकपा माओवादी एरिया कमांडर सहंगू महतो और गुमला में एक-एक लाख रुपये का इनामी उग्रवादी दीपक व सुशील मिंज शामिल है. लोहरदगा में एरिया कमांडर सहंगू महतो ने डीआइजी आरके धान और एसपी कार्तिक एस के समक्ष पुलिस केंद्र में समर्पण किया. आत्मसमर्पण नीति के तहत उसे 50 हजार रुपये नकद दिया गया. सहंगू चंदवा थाना क्षेत्र के हेंजला जमुवारी गांव का रहनेवाला है.
विनोद दस्ते का सदस्य था : गुमला में सारूबेड़ा गांव निवासी दीपक उरांव और चीरोडाड़ निवासी सुशील मिंज ने भी समर्पण किया.दोनों माओवादी नेता विनोद पंडित के दस्ते में शामिल थे. आत्मसमर्पण करवाने में बसिया के एसडीपीओ बच्चन देव कुजूर, पालकोट थानेदार नित्यानंद महतो व कामडारा थानेदार नरेश प्रसाद सिन्हा की अहम भूमिका रही है.