Advertisement
सिलम घाटी:रिमांड होम में जल संकट, बाल कैदी परेशान
नारी निकेतन, मूक बधिर स्कूल के विद्यार्थी परेशान बाल कैदियों ने पानी की व्यवस्था करने के लिए कहा. दुर्जय पासवान गुमला : गुमला शहर के सिलम घाटी स्थित रिमांड होम में जल संकट गहरा गया है. अगर 24 घंटे के अंदर यहां पानी की व्यवस्था नहीं की गयी, तो रिमांड होम के 47 बाल कैदी […]
नारी निकेतन, मूक बधिर स्कूल के विद्यार्थी परेशान
बाल कैदियों ने पानी की व्यवस्था करने के लिए कहा.
दुर्जय पासवान
गुमला : गुमला शहर के सिलम घाटी स्थित रिमांड होम में जल संकट गहरा गया है. अगर 24 घंटे के अंदर यहां पानी की व्यवस्था नहीं की गयी, तो रिमांड होम के 47 बाल कैदी हंगामा शुरू कर देंगे. रिमांड होम के अलावा मूक बधिर स्कूल, नारी निकेतन व गुरुकुल में भी पानी का संकट है. बताया जा रहा है कि सिलम घाटी के नीचे लगे वाटर सप्लाई का पाइप, तार व पंप की चोरी हो गयी है. इस कारण रिमांड होम की टंकी में पानी स्टोरेज नहीं हो पा रहा है. रिमांड होम के अधिकारियों के अनुसार, गुरुवार रात तक के लिए कुछ पानी है.
शुक्रवार से पानी संकट गहरा जायेगा, क्योंकि पाइप व तार की चोरी होने से टंकी तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. पहले भी पानी संकट गहराने पर बाल कैदी हंगामा कर चुके हैं. रिमांड होम में मारपीट तक की नौबत आ गयी थी. इधर, 24 घंटे होने जा रहा है, पर जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा पाइप व तार की मरम्मत नहीं करायी गयी है. अगर समय पर मरम्मत हो जाती, तो पानी संकट नहीं होता. ज्ञात हो कि रिमांड होम में बाल कैदी, मूक बधिक स्कूल में नि:शक्त बच्चे, नारी निकेतन में मानव तस्करों से मुक्त लड़कियां व गुरुकुल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लड़के रहते हैं. सिलम घाटी में पानी की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है. सप्लाई पानी से ही सिलम घाटी में रहने वाले 500 लोगों को पानी मिलता है.
अधिकारी छुट्टी पर, परेशानी बढ़ी
बताया जा रहा है कि जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सह रिमांड होम की अधीक्षका छुट्टी पर हैं. रिमांड होम व नारी निकेतन के लोग पदाधिकारी से मिलने पहुंचे थे, पर मुलाकात नहीं हुई. अब वह छुट्टी से लौटेंगी, तभी पाइप व तार की मरम्मत हो पायेगी. तब तक के लिए रिमांड होम में पानी की किल्लत रहेगी. इधर, बाल कैदियों ने कहा कि अगर पानी उपलब्ध नहीं होता है, तो अनशन करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement